Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़InterGlobe Aviation shares may hits record high citi target price 5200 rupees

हवाई जहाज की रफ्तार से उड़ रहा यह शेयर, 6 दिन से खरीदने की लूट, बन सकता है नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट की सलाह

  • कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 4573.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। छह दिन में यह शेयर 8% तक चढ़ गया है। इधर, ब्रोकरेज फर्म इंडिगो के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
हवाई जहाज की रफ्तार से उड़ रहा यह शेयर, 6 दिन से खरीदने की लूट, बन सकता है नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट की सलाह

InterGlobe Aviation shares: इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हें। कंपनी के शेयरों में लगातार 6 दिन से तेजी देखी जा रही है। इंडिगो के शेयर में आज सोमवार को 2% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 4573.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। छह दिन में यह शेयर 8% तक चढ़ गया है। इधर, ब्रोकरेज फर्म इंडिगो के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्या है टारगेट प्राइस

सिटी एनालिस्ट्स ने स्टॉक को 90-दिवसीय पॉजिटिव रूख रखा 'खरीदें' रेटिंग को दोहराते हुए टारगेट प्राइस को 5,100 रुपये से बढ़ाकर 5,200 रुपये कर दिया। बता दें कि अगर कंपनी के शेयर 5200 पर जाते हैं तो यह 52 वीक का नया रिकॉर्ड बन सकता है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 5,033.20 रुपये है। सिटी के एनालिस्ट ने प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर्स के तौर पर बढ़ती एयर ट्रैफिक डिमांड और इंडिगो की मजबूत बाजार हिस्सेदारी पर प्रकाश डाला। महाकुंभ के कारण उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों पर यात्री यातायात में वृद्धि ने मांग में वृद्धि में योगदान दिया है। सिटी को यह भी उम्मीद है कि Q4FY25 में यात्री भार कारकों (पीएलएफ) में उल्लेखनीय सुधार होगा, बावजूद इसके कि यह मौसमी रूप से कमजोर तिमाही है, जिससे संभावित रूप से अधिक पैदावार हो सकती है। सिटी के अलावा जेफरीज ने भी इंडिगो की "अद्वितीय, मजबूत" फ्रेंचाइजी और घरेलू हवाई यात्रा में 60 प्रतिशत से अधिक की प्रमुख बाजार हिस्सेदारी को उजागर करते हुए, एयरलाइन के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट पहले के 5,100 रुपये से बढ़ाकर 5,260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:₹490 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी खरीदने से होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट की सलाह
ये भी पढ़ें:8वें वेतन आयोग का कब तक होगा गठन? क्या है पिछला पैटर्न, समझें

दिसंबर तिमाही के नतीजे

हाल ही में समाप्त हुई तीसरी तिमाही में इंडिगो का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 2,449 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो 22,111 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इंडिगो का EBITDAR (ब्याज, कर, मूल्यह्रास, परिशोधन और किराया से पहले की कमाई) 10.7 प्रतिशत बढ़कर 6,059 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि इसका EBITDAR मार्जिन 70 आधार अंक गिरकर 27.4 प्रतिशत हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें