Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stock adani energy solutions share surges up to 4 percent today after bag rs 2800 crore project

अडानी की इस कंपनी को मिला ₹2800 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, शेयर खरीदने की मची लूट

  • Adani group stock- एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह गुजरात के मुंद्रा में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के निर्माण के लिए हरित इलेक्ट्रॉन की सप्लाई करेगी। कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मिला यह छठा ठेका है, जिससे इसकी ऑर्डर बुक 57,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की इस कंपनी को मिला ₹2800 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, शेयर खरीदने की मची लूट

Adani Energy Solutions Ltd Share: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% तक चढ़कर 846.15 रुपये पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 815.30 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने गुजरात में 2,800 करोड़ रुपये की बिजली ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिलने की घोषणा की।

कंपनी ने क्या कहा?

एईएसएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह गुजरात के मुंद्रा में हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया के निर्माण के लिए हरित इलेक्ट्रॉन की सप्लाई करेगी। कंपनी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मिला यह छठा ठेका है, जिससे इसकी ऑर्डर बुक 57,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। एईएसएल ने शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रक्रिया के तहत परियोजना हासिल की। पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड बोली प्रक्रिया की समन्वयक थी।

ये भी पढ़ें:4 दिन से तूफान बना हुआ है टाटा का यह शेयर, विजय केडिया के पास भी हैं 23 लाख शेयर

कंपनी के शेयरों के हाल

अडानी एनर्जी के शेयर की कीमत एक महीने में 25% तक बढ़ गई और साल-दर-साल (YTD) आधार पर 4% की बढ़त दर्ज की गई। अडानी ग्रुप के इस शेयर में पिछले छह महीनों में 18% की गिरावट आई, जबकि तीन महीनों में इसमें 60% की गिरावट आई है। पिछले पांच सालों में अडानी एनर्जी के शेयरों ने 330% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,347.90 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 588.25 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,00,313 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:कंपनी ने दी सफाई और 8% चढ़ गया शेयर, ₹55 पर आया भाव, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़ें:₹323 से टूटकर ₹4 पर आया यह शेयर, अब लगातार तेजी, कंपनी को मिलने वाला नया खरीदार

दिसंबर तिमाही के नतीजे

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 625.30 करोड़ रुपये रहा। कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में उसे 348.25 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 6,000.39 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,824.42 करोड़ रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें