Hindi Newsबिहार न्यूज़Half encounter in Bihar bank employee murder case accused injured in police firing

बिहार में हाफ एनकाउंटर, बैंककर्मी हत्याकांड के आरोपी को लगी गोली; पुलिस ने पकड़ा

पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना इलाके में 18 नवंबर को बैंककर्मी अनीश कुमार की बाइक लूटकर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 20 Nov 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हाफ एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी का नाम 19 वर्षीय समीर सिंह उर्फ सोनू है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह दो दिन पहले हुए बैंककर्मी अनीश कुमार हत्याकांड में शामिल था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई बाइक भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर आरोपी सोनू ने हमला कर दिया था। पुलिस ने आत्मरक्षा में उसके पैर पर गोली चलाई। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना इलाके में 18 नवंबर को बैंक कर्मी अनीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली थी। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सोनू लूटी गई बाइक के साथ संग्रामपुर थाना इलाके के मठिया में है। इसके बाद पुलिस टीम उसके घर जाने के रास्ते में पहुंची।

ये भी पढ़ें:जदयू नेता सुमरिक यादव हत्याकांड, RJD विधायक रंजीत यादव का भाई विवेक अरेस्ट

तभी समीर उर्फ सोनू ने पुलिस पर हथियार से हमला कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। एक गोली समीर के पैर में लगी और वो वहीं पर गिर गया। बैंककर्मी हत्याकांड में फरार अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार सोनू पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुका है। वह पूर्व में रिमांड होम से भी फरार हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें