Hindi Newsबिहार न्यूज़young man set himself on fire in Patna 8 burnt condition of 4 critical why wrong information to the police

पटना में युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने में 8 झुलसे; 4 की हालत नाजुक, पुलिस को गलत सूचना क्यों दी

  • पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में केरोसिन तेल बिखरा पाया गया, जबकि रसोई गैस सिलेंडर सही सलामत था। पता चला कि घर के एक सदस्य ने खुद को आग लगा ली थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, फतुहा, संवाद सूत्रSat, 1 March 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
पटना में युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने में 8 झुलसे; 4 की हालत नाजुक, पुलिस को गलत सूचना क्यों दी

बिहार की राजधानी पटना फतुहा के नदी थाने के फतेहजंगपुर गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। फतेहजंगपुर निवासी अर्जुन चौधरी के घर में आग लगने से उनके परिवार के आठ लोग और एक पड़ोसी बुरी तरह झुलस गया। घायलों को पीएमसीएच भेजा गया है, जहां चार की हालत गंभीर है। पुलिस गैस सिलेंडर फटने की सूचना पर पहुंची थी लेकिन मामला कुछ और निकला। चार लोगों की हालत गंभीर है। छानबीन की जा रही है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में केरोसिन तेल बिखरा पाया गया, जबकि रसोई गैस सिलेंडर सही सलामत था। जानकारी के अनुसार, अर्जुन चौधरी के घर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से आग लगने की सूचना पर डीएसपी, थानाध्यक्ष दलबल और दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया और आग से झुलसे सभी लोगों को पीएमसीएच भेजा।

ये भी पढ़ें:मेला देखने बुलाया और जबड़े में गोली मार दी; पटना में महिला की हत्या से सनसनी

घायलों में गृहस्वामी अर्जुन चौधरी (65), जैकी चौधरी (28), शांति देवी (60), मुकेश चौधरी (34), राकेश चौधरी (35), राजेश चौधरी (33), गुड़िया देवी (40), तनु कुमारी (18) और पड़ोसी प्रमोद ठाकुर (32) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है, जहां चार की हालत गंभीर बताई जाती है।

ये भी पढ़ें:हादसे में युवक की मौत पर पटना में भारी बवाल; ट्रैक्टर फूंका,दुकानों में तोड़फोड़

पुलिस और ग्रामीण सूत्रों की मानें तो राकेश चौधरी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। उसी को बचाने में परिवार के सात अन्य सदस्य और एक पड़ोसी भी झुलस गया।

सिलेंडर विस्फोट की सूचना पर पहुंची पुलिस

इस मामले में फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर में धमाके की सूचना पर जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो मौके पर काफी मात्रा में किरोसिन तेल बिखरा पाया। वहीं जिस सिलेंडर के फटने की बात कही जा रही थी, वह भी पूरी तरह ठीक था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें