Hindi Newsबिहार न्यूज़uproar in Patna over death of young man in accident Tractor burnt shops and vehicles vandalized

हादसे में युवक की मौत पर पटना में भारी बवाल; ट्रैक्टर फूंका, दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़

  • मृतक की पहचान नोहटा निवासी स्व. नगीना यादव के 26 वर्षीय पुत्र शानू कुमार के रूप में की गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा से काफी भीड़ चौराहे पर इकट्ठी हो गई और भीड़ ने बवाल काटना शुरू कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में युवक की मौत पर पटना में भारी बवाल; ट्रैक्टर फूंका, दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़

पटना के फतुहाशहर के मुख्य चौराहे पर शुक्रवार की देर शाम एक ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। ट्रैक्टर में आग लगाते हुए रोड़ेबाजी की, कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले। हंगामे के कारण चौराहे के दोनों ओर पुरानी स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। करीब तीन घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

शुक्रवार की शाम करीब पौने आठ बजे एक सीमेंट लदा ट्रैक्टर महारानी चौक की ओर से दरियापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान चौराहा पार कर रहा एक युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर का चक्का उस युवक के सिर पर चढ़ गया था जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक की पहचान नोहटा निवासी स्व. नगीना यादव के 26 वर्षीय पुत्र शानू कुमार के रूप में की गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा से काफी भीड़ चौराहे पर इकट्ठी हो गई और भीड़ ने बवाल काटना शुरू कर दिया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। आक्रोशित भीड़ के तेवर देखते हुए पुलिस काफी देर तक मूक दर्शक बनी रही।

ये भी पढ़ें:पॉलिटेक्निक छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी, बिना पोस्टमॉर्टम शव ले गए परिजन

इधर आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया, चौराहे पर लगे कैमरे तोड़ दिए साथ ही कई दुकानों और जाम में फंसे कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की। कुछ देर बाद आक्रोशित भीड़ ने रोड़ेबाजी भी शुरू कर दी। इसके बाद करीब छह थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। तब पुलिस ने मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। हंगामे के कारण पुरानी स्टेट हाइवे पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं थीं। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। घटना के करीब तीन घंटे बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। इधर मृतक के घर पर कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

ये भी पढ़ें:हाईटेंशन तार से चिपककर दो मजदूरों की मौत, तीन झुलसे; सुपौल में दर्दनाक हादसा
अगला लेखऐप पर पढ़ें