Hindi Newsबिहार न्यूज़Called to fair and shot in jaw Sensation due to murder of woman in Patna dispute with husband

मेला देखने बुलाया और जबड़े में गोली मार दी; पटना में महिला की हत्या से सनसनी, पति से था विवाद

  • आवास योजना के रुपए को लेकर नीलम का विवाद उसके पति से हुआ था। उसके बाद से महिला को पति अपने साथ नहीं रखता था। लेकिन महिला जबरदस्ती अपने पति के साथ धनरुआ के डुमरा गांव में रह रही थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
मेला देखने बुलाया और जबड़े में गोली मार दी; पटना में महिला की हत्या से सनसनी, पति से था विवाद

पटना के पुनपुन के गौरीचक थाने के खैरा गांव में शुक्रवार को खेत से एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गया। अपराधियों ने महिला को दो गोली मारी थी। महिला की पहचान जहानाबाद के भेलावर थाना के पिंजोरा गांव निवासी मनीष यादव की पत्नी नीलम देवी (30) के रूप में हुई है। गौरीचक थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौके पर मामले की छानबीन की। घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुआ है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

परिजनों के पुलिस को बताया कि आवास योजना के रुपए को लेकर नीलम का विवाद उसके पति से हुआ था। उसके बाद से महिला को पति अपने साथ नहीं रखता था। लेकिन महिला जबरदस्ती अपने पति के साथ धनरुआ के डुमरा गांव में रह रही थी। पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला को वीर मेला देखने के लिए किसी परिचित ने ही बुलाया और फिर खैरा गांव के पास सुनसान जगह पर ले जाकर उसे जबड़े में गोली मारकर कर हत्या कर दी। शुक्रवार को महिला की लाश खेत में पड़ी मिली तब जाकर घटना की जानकारी लोगों को लगी।

ये भी पढ़ें:हादसे में युवक की मौत पर पटना में भारी बवाल; ट्रैक्टर फूंका,दुकानों में तोड़फोड़

घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंचकर जांच की। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर जांच की जा रही है। मामले में परिजनों के बयान का इंतजार किया जा रहा है। उनकी ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। महिला के हत्यारे की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पॉलिटेक्निक छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी, बिना पोस्टमॉर्टम शव ले गए परिजन

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगा। महिला के घर के आसपास के लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें