Hindi Newsबिहार न्यूज़young man going to in laws house on Holi murdered body found in wheat field love angle also

होली में ससुराल जा रहे युवक की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव; मामले में लव ऐंगल भी

  • पुलिस के अनुसार दूसरी जगह हत्या कर यहां गेहूं खेत में शव फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। युवक होली में ससुराल जा रहा था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधिSun, 16 March 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
होली में ससुराल जा रहे युवक की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव; मामले में लव ऐंगल भी

बिहार के अररिया में होली में ससुराल जा रहे युवक की हत्या का मामला सामने आया है। 12 मार्च की शाम घर से ससुराल जाने के लिए निकले 27 वर्षीय युवक का घर से डेढ़ किलो मीटर पास एक गेहूं खेत में मिला। सड़ी गली अवस्था में शव मिलने से पता नहीं चल सका है कि हत्या कैसे हुई। मृतक युवक सुनील कुमार साह ऊर्फ टुटू कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के पहुंसी पंचायत स्थित हरिपुर वार्ड संख्या सात निवासी स्व. लक्ष्मी साह का बेटा था।

परिजनों के मुताबिक सुनील 12 मार्च की शाम बाइक से डूमरिया पंचायत के रजौला स्थित अपने ससुराल जा रहा था। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। सूचना पर दूसरे दिन सुबह यानी 13 मार्च को उसकी बाइक घर से ही कुछ दूर पर शीशाबाड़ी व हरिपुर के बीच सड़क के किनारे लावारिश अवस्था में गड्ढे से बरामद किया गया। इस बीच परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी सुनील की खोजबीन में लग गये लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर 14 मार्च को सुनील की मां मोसमात मीला देवी ने अपहरण की आशंका जताते हुए कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:सब-इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ी, साथी को छुड़ाया; शराब माफियाओं का पुलिस पर हमला

इधर शनिवार 15 मार्च को गांव के कुछ बच्चे घास काटने बहियार गये थे तो उसने गेहूं खेत में युवक का शव देखा। इसके बाद हल्ला किया तो ग्रामीण पहुंचे। इधर खोजबीन करते करते एएसपी राम कुमार सिंह, कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानेदार रौशन कुमार, अपर थानेदार सोनाली कुमारी, एएसआई उद्दीन परवेज सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचे। इसके बाद सुनील का शव बरामद किया गया। शव से दुर्गन्ध निकल रही है। मृतक के शरीर में कई जगहों कीड़ा खा लिया था। आशंका है कि 12 मार्च की शाम ही उसकी हत्या कर दी गयी थी।

ये भी पढ़ें:आरा में अब ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन दोस्तों को मारी गोली; एक की मौत

पुलिस के अनुसार दूसरी जगह हत्या कर यहां गेहूं खेत में शव फेंक दिया गया है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। परिजनों के मुताबिक सुनील की शादी ढाई वर्ष पूर्व डुमरिया पंचायत के रजोला गांव में हुई थी। पत्नी कुछ माह से मायके में ही रह रही थी। कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर आने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर पुलिस पर हमला, बरसाए ईंट-पत्थर; SI समेत 4 पुलिसवाले जख्मी

पुलिस लव एंगल से भी मामले को देख रही है। वहीं एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि स्क्वाइड टीम, एफएसएल टीम के अलावे मृतक के मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। कुर्साकांटा पुलिस ने लाश को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।