Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman teacher husband beat principal in school after he mark absent her wife in attendance

मेरी पत्नी की हाजिरी क्यों काटी, महिला शिक्षिका के पति ने स्कूल में घुस प्रधानाध्यापक को धुना

  • प्राचार्य ने पुलिस को बताया है कि हाजिरी काटने पर शिक्षिका स्मिता आनंद ने पहले उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अपने पति को स्कूल पर बुलाया। उनके पति भारतेंदू भूषण ने स्कूल आते ही बाइक से कुर्सी में ठोकर मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
मेरी पत्नी की हाजिरी क्यों काटी, महिला शिक्षिका के पति ने स्कूल में घुस प्रधानाध्यापक को धुना

बिहार में एक महिला टीचर के पति ने स्कूल में घुस प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। दरअसल महिला का पति अपनी पत्नी की हाजिरी काटे जाने से नाराज था। इसी नाराजगी की वजह से उसने स्कूल में जाकर प्राचार्य को पीट दिया। हैरान कर देने वाला यह मामाला मुजफ्फरपुर जिले का है। यहां औराई प्रखंड स्थित रा.मध्य विद्यालय ताराजीवर में विलंब से पहुंची महिला शिक्षक की हाजिरी काटने पर उनके पति ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से दुर्व्यवहार और मारपीट की।

मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राय ने रामपुर हरि थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि हाजिरी काटने पर शिक्षिका स्मिता आनंद ने पहले उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अपने पति को स्कूल पर बुलाया। उनके पति भारतेंदू भूषण ने स्कूल आते ही बाइक से कुर्सी में ठोकर मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया।

ये भी पढ़ें:रिटायर कर्मियों को पेंशन में क्यों हो रही देरी, क्या बोले अधिकारी
ये भी पढ़ें:पहले चाकू गोदा फिर गोली मार दी, बिहार में सुबह-सुबह बिजली कर्मचारी का मर्डर

इसके बाद कॉलर पकड़कर गाली-गलौज और मारपीट की। मामले में डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक से दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है। दोषी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बालू, शराब और जमीन माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, कमेटी बना यूं होगा ऐक्शन
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं का कहर, पत्थर और लाठियों से हमला; 11 पुलिसवाले घायल
अगला लेखऐप पर पढ़ें