Hindi Newsबिहार न्यूज़Didnt even spare the train toilet Fight to go to Mahakumbh chaos at Patna Junction

ट्रेन के टॉयलेट तक को नहीं छोड़ा; महाकुंभ जाने के लिए मारामारी, पटना जंक्शन पर मची अफरा-तफरी

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन की टॉयलेट तक में बुजुर्ग तीर्थयात्री ठूंस-ठूंसकर भरे हैं। आपातकालीन खिड़की से बोगी में घुसने की कोशिश करते हुए लोग नजर आए। इस दौरान कई रेल प्रशासन और यात्रियों के बीच तीखी बहस भी हुई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन के टॉयलेट तक को नहीं छोड़ा; महाकुंभ जाने के लिए मारामारी, पटना जंक्शन पर मची अफरा-तफरी

महाकुंभ में स्नान करने के लिए पटना जंक्शन पर मारामार जैसे हालात हो गए हैं। अनियंत्रित भीड़, कुंभ स्पेशल ट्रेनों की बोगी में घुसने के लिए धक्कामुक्की करती नजर आई। ट्रेन की टॉयलेट तक में बुजुर्ग तीर्थयात्री ठूंस-ठूंसकर भरे हैं। भीड़ इतनी हो गई, कि बोगी के दरवाजे अंदर से बंद हो गए हैं। आपातकालीन खिड़की से बोगी में घुसने की कोशिश करते हुए लोग नजर आए। ट्रेन छूटने की चिंता में चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर आपाधापी की स्थिति हो गई। पटना जंक्शन पर अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रोक कर रखा गया है।

दो स्पेशल ट्रेनों में इतनी भीड़ हो गई, कि आधे यात्री प्लेटफॉर्म पर ही छूट गए। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए रेल पुलिस और आरपीएफ कुंभ स्पेशल ट्रेन के खुलने पर प्लेटफॉर्म पर पहुंची। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के आने से पहले रेलवे कमांडेंट और सीनियर सीडीएम को पटना जंक्शन भेजा गया है। इस दौरान रेल प्रशासन और यात्रियों के बीच तीखी बहस भी हुई।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहे गया के तीन की मौत, यूपी में बेकाबू ट्रक ने रौंदा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में जाने के लिए फर्स्ट AC में श्रद्धालु का कब्जा, कन्फर्म टिकट वाले छूटे

वहीं सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। महाकुम्भ मेले में पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार शाम से बिहार से उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। शाम 5 बजे से लागू इस प्रतिबंध के कारण चिपली सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बिहार में कैमूर पुलिस और यूपी सीमा पर तैनात पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें