Hindi Newsबिहार न्यूज़Will Pashupati Paras be able to join the Mahagathbandhan RLJP makes a big announcement before Bihar elections

महागठबंधन से बनेगी पशुपति पारस की बात? बिहार चुनाव से पहले आरएलजेपी का बड़ा ऐलान

पशुपति पारस ने कहा कि रालोजपा किस गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला अप्रैल में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति, केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा।

sandeep हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन से बनेगी पशुपति पारस की बात? बिहार चुनाव से पहले आरएलजेपी का बड़ा ऐलान

राष्ट्रीय लोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी मजबूती से जुट जाएं। हमारी यात्रा बिहार के सभी जिलों में हो रही है। हम अपने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ गांव-गांव जा रहे हैं। सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं। पारस शनिवार को पटना में पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जहां भी हम जा रहे हैं, हमारे कार्यकर्ता विशेषकर दलित और पासवान समाज के लोगों में पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बैठक में घोषणा की कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर पटना के बापू सभागार में पार्टी एवं दलित सेना का एक विशाल कार्यक्रम होगा। उन्होंने राज्य की एनडीए सरकार को दलित विरोधी, विशेषकर पासवान विरोधी बताया। मौके पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि रालोजपा किस गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला अप्रैल में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति, केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होगा।

ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे की सियासी एंट्री पर पशुपति पारस की RLJP बोली- निशांत चुनाव लड़ें
ये भी पढ़ें:हमारे बिना बिहार में किसी की सरकार नहीं बनेगी, पशुपति पारस ने भरी हुंकार
ये भी पढ़ें:पशुपति पारस का छलका दर्द, बोले- दलित की पार्टी समझकर एनडीए ने टिकट काट दिए थे

बैठक में पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, विधान पार्षद भूषण कुमार, प्रधान महासचिव केशव सिंह समेत सुनीता शर्मा, वीरेश्वर सिंह, उपेंद्र यादव, घनश्याम दाहा, प्रमोद कुमार सिंह, संजू चंद्रा, आकाश यादव, सुरेश साहनी, संजीव रंजन, बिट्टू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें