Hindi Newsबिहार न्यूज़Pashupati Paras RLJP says Nitish Kumar son Nishant should contest Bihar elections

नीतीश के बेटे की सियासी एंट्री पर पशुपति पारस की RLJP बोली- निशांत चुनाव लड़ें

पशुपति पारस की रालोजपा के प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अगर राजनीति में आते हैं और विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो पार्टी उनका स्वागत करेगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 1 March 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश के बेटे की सियासी एंट्री पर पशुपति पारस की RLJP बोली- निशांत चुनाव लड़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में आने को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने कहा है कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं, तो स्वागत है। रालोजपा एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि सीएम नीतीश के बेटे को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को कमजोर करके खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

रालोजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि बीजेपी की साजिश से जेडीयू के विधायक और बड़े नेता चिंतित हैं। इसलिए जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता और विधायक चाहते हैं कि निशांत कुमार आकर पार्टी की बागडोर संभालें, ताकि जदयू के अस्तित्व को बचाया जा सके। अग्रवाल ने बुधवार को हुए नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इसमें दलितों, अन्य पिछड़ी जातियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को उनकी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर हैं। हाल के दिनों में निशांत सार्वजनिक रूप से सक्रिय भी दिख रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने मीडिया से बातचीत में एनडीए और जेडीयू से अपने पिता नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें