Hindi Newsबिहार न्यूज़Why was Nitish Kumar called Kuntaliya Baba Lalan Singh told took a jibe at Lalu and family

नीतीश कुमार को क्यों कहते थे 'कुंटलिया बाबा'? ललन सिंह ने बताया, लालू एंड फैमिली पर कसा तंज

केंद्रीय बजट को जुमलेबाजी कहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि उनके शब्दकोश में विकास का कोई मतलब ही नहीं है। नीतीश कुमार उत्तर बिहार में बाढ़ के दिनों में कुंटलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। गरीबों को एक-एक क्विंटल अनाज देते थे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार को क्यों कहते थे 'कुंटलिया बाबा'? ललन सिंह ने बताया, लालू एंड फैमिली पर कसा तंज

केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की गईं घोषणाओं को जुमलेबाजी बताने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता की डिक्शनरी में जिस तरह विकास का कोई मतलब नहीं था, वैसे ही उनके भी शब्दकोश में विकास का कोई अर्थ नहीं है। माता-पिता का थोड़ा असर तो उन पर भी रहेगा।

ललन सिंह ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगों को विकास का मतलब पता भी है? जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे, तो कहते थे कि सड़क बनवाने से हमें कोई वोट देगा। बाढ़ आने पर कहते थे कि गरीब-गुरबा मछली खाकर जीवन यापन करता है, यह उनकी विकास की डिक्सनरी है। ऐसे लोगों को विकास दिखाई कहां देगा। कुछ तो असर पुत्र पर भी माता-पिता का होगा। ललन सिंह ने कहा विकास का अर्थ तो होता है नीतीश कुमार। जो पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ के दिनों में कुंटलिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। गरीबों को एक-एक क्विंटल अनाज देते थे, इन लोगों को गरीबों से क्या मतलब है। विकास के बारे में इन लोगों को नहीं पता है, इन्हें सिर्फ प्रवचन देने आता है।

ये भी पढ़ें:बजट विरोधी विपक्ष पर भड़के ललन सिंह, कहा- काम ही यही है,मत लड़िए बिहार में चुनाव
ये भी पढ़ें:सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी
ये भी पढ़ें:VIDEO: खेत में उतर तेजस्वी ने खरीदी एक बोरा गोभी, बोले - लालू जी को खिलाएंगे

ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट जुमलेबाजी ही नजर आएगा। क्योंकि उनके शब्दकोश में विकास का कोई मतलब ही नहीं है। वहीं तेजस्वी के विशेष पैकेज वाले बयान पर उन्होने कहा कि विशेष पैकेज क्या होता है। बजट में बिहार के लिए इतनी घोषणाएं की गई। यही तो स्पेशल पैकेज है। उनको पैसा देंगे और वो सब गटक जाएं , उसको विशेष पैकेज कहते हैं। विकास का मतलब है, जो काम धरातल पर दिखे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें