Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalan Singh got angry at the opposition opposing the budget said this is the only work do not contest elections in bihar

बजट का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के ललन सिंह, बोले- काम ही यही है, मत लड़िए बिहार में चुनाव

बजट का विरोध कर रहे विपक्षी दलों पर भड़कते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि अपोजिशन का काम ही यही है, मत जाइए बिहार में चुनाव लड़नें, क्यों जाइएगा। बिहार का तो सब हो गया। विपक्ष को क्या किसानों और युवाओं को लाभ मिलने पर भी आपत्ति है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 1 Feb 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
बजट का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के ललन सिंह, बोले- काम ही यही है, मत लड़िए बिहार में चुनाव

केंद्रीय बजट 2025 में बिहार के लिए कई क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुईं। जो सीधे राज्य के किसानों, नौजवानों से जुड़ी है। वहीं विपक्ष बजट को जुमलेबाजी बता रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि अपोजिशन का काम ही यही है, मत जाइए बिहार में चुनाव लड़नें, क्यों जाइएगा। बिहार का तो सब हो गया।

ललन सिंह ने कहा कि बिहार भी इस देश का हिस्सा है। अगर बिहार के लिए बड़ी घोषणाएं हुई, तो चिल्लपौं करने की क्या जरूरत है। बिहार में आईआईटी विस्तार की घोषणा हुई, हवाई अड्डे के निर्माण की बात हुई है। फूड प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग की बात हुई है। जिससे सीधा किसानों को लाभ होगा, बिहार में किसान रहते हैं, नौजवानों को लाभ होगा। इससे अगर विपक्ष को भारी आपत्ति है, तो ये कहें क्यों किसानों को लाभ दिया जा रहा है, क्यों नौजवानों को लाभ दिया जा रहा है। बिहार में चुनाव लड़ने मत आइए।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय बजट का बिहार CM नीतीश ने किया स्वागत, बोले- मिडिल क्लास को बेनिफिट
ये भी पढ़ें:सब कुछ गुजरात को मिला, बिहार को ठेंगा; बजट को तेजस्वी ने बताया जुमलेबाजी

आपको बता दें आम बजट में कोसी-मिथलांचल समेत पूरे बिहार के लिए सात बड़ी घोषणाएं हुईं हैं। जिसमें मखाना बोर्ड का गठन, आईआईटी पटना का विस्तार, नेशनल फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट खोलने का ऐलान, वेस्टर्न कोसी कैनाल के लिए अलग से बजट की घोषणा, बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट का विस्तार और बिहार में तीन नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बजट को जुमलेबाजी करार दिया है, तो वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंहे ने कहा कि वादाफरोशी परोसने से कुछ होने वाला नहीं है। मखाना बोर्ड खुलने से क्या हो जाएगा। किसानों, युवाओं और गरीबों की हालत में कोई सुधार नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें