Hindi Newsबिहार न्यूज़Why students leaving CBSE ICSE and coming to Bihar Board 96 thousand have admission

CBSE-ICSE छोड़ बिहार बोर्ड में क्यों आ रहे विद्यार्थी? अब तक 96 हजार ने लिया एडमिशन

बिहार बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में राज्य के बिहार बोर्ड से संबद्ध विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सीबीएसई एवं अन्य परीक्षा बोर्ड के लगभग 96 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Dec 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on
CBSE-ICSE छोड़ बिहार बोर्ड में क्यों आ रहे विद्यार्थी? अब तक 96 हजार ने लिया एडमिशन

बिहार बोर्ड में हो रहे नव प्रयोग और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की शैली विद्यार्थियों का बिहार बोर्ड को चुनने की वजह बन रही है। बिहार बोर्ड के संस्थानों में में दूसरे परीक्षा बोर्ड के भी विद्यार्थी नामांकन लेने में रुचि दिखा रहे हैं। सीबीएसई के साथ अन्य परीक्षा बोर्ड के विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा पास कर 11वीं में बिहार बोर्ड के संस्थानों में नामांकन ले रहे हैं।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में राज्य के बिहार बोर्ड से संबद्ध विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सीबीएसई एवं अन्य परीक्षा बोर्ड के लगभग 96 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 से 2024 तक सीबीएसई सहित दूसरे परीक्षा बोर्डों के लगभग 7 लाख विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन लिया। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड के प्रश्न पत्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के स्तर के होते हैं। विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की ओर से उनके 12वीं के बाद प्रतियोगिताओं की तैयारी को ध्यान में रखकर प्रश्नों तैयार किया जाता है। यही वजह है कि बिहार बोर्ड के शिक्षक संस्थानों में सीबीएसई के भी विद्यार्थी की दसवीं के बाद नामांकन ले रहे हैं। वहीं वर्ष 2023 में सीबीएसई बोर्ड के 94,659 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड के शिक्षण संस्थानों में नामांकन लिया था।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी!सक्षमता पास को कब मिलेगा नियुक्ति पत्र, तबादला कब से? प्लान सेट

बिहार बोर्ड की पिछले कुछ वर्षों की उपलब्धियां

● परीक्षा को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत किया गया है

● परीक्षा प्रणाली में व्यापक सुधारों के लिए समिति को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार मिला है

● संपूर्ण परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाया गया है

भविष्य में होंगे ये बदलाव

● बोर्ड की ओर से नौ प्रमंडलों में स्थापित परीक्षा भवन में ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था होगी

● बोर्ड की परीक्षा प्रक्रियाओं के विभिन्न स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग होगा

- किसी जानकारी के लिए त्वरित प्रक्रिया के लिए चैटबॉट की व्यवस्था होगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें