Hindi Newsबिहार न्यूज़All plan set for recruitment letter and transfer of sakshamta pass teachers of Bihar

सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी! कब मिलेगा नियुक्ति पत्र, तबादला कब से ? सब प्लान सेट

बिहार राज्य के 44 हजार 243 शिक्षकों को जल्द ही विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Dec 2024 09:09 AM
share Share
Follow Us on

बिहार राज्य के 44 हजार 243 शिक्षकों को जल्द ही विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। ये सभी ऐसे शिक्षक हैं, जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, पर इनकी काउंसिलिंग विभिन्न कारणों से पहले चरण में अधूरी रह गयी थी।

इस कारण ही इन्हें पूर्व में औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका था। काउंसिलिंग के लिए इन सभी को दोबारा मौका दिया गया था। वहीं, 2200 शिक्षक दूसरी काउंसिलिंग में भी उपस्थित नहीं हुए। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 14 हजार को 20 नवंबर को मिले नियुक्ति पत्र की तर्ज पर इन्हें यह प्रदान किया जाएगा। पदाधिकारी बताते हैं कि शिक्षा विभाग विचार-विमर्श कर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा। पहले चरण में हुई काउंसिलिंग के दौरान इन 44 हजार शिक्षकों के नाम, आधार नंबर, प्रमाणपत्र में त्रुटि रह गयी थी। विभाग ने इनमें सुधार का मौका शिक्षकों को दिया था। इसके लिए जिलास्तर पर आवेदन भी प्राप्त किए गए थे। सभी तरह का सुधार कर लेने के बाद इनकी दोबारा काउंसिलिंग हुई है। जो 2200 शिक्षक दूसरी बार मौका देने के बाद भी काउंसिलिंग में नहीं पहुंचे हैं। इस संबंध में विभाग जिलों से रिपोर्ट प्राप्त करेगी।

शेष परीक्षा पूरी होने पर सामान्य शिक्षकों का तबादला

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि वर्तमान में वैसे शिक्षक जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं, या फिर विशेष समस्या के कारण तबादला चाहते हैं, उनके लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। वहीं, सामान्य शिक्षकों के लिए तबादला और पदस्थापन की प्रक्रिया शेष सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शेष सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद सामान्य शिक्षकों के लिए सरल एवं उदार स्थानांतरण-पदस्थापन नीति अमल में लाई जाएगी। मालूम हो कि अभी दो सक्षमता परीक्षा आयोजित हुई है, जिसका रिजल्ट प्रकाशित हुआ है। विभाग ने पांच सक्षमता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। मंत्री ने यह भी कहा कि जिन शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई है, वो जांच के लिए पुन अपना आवेदन दे सकते हैं।

सात जिलों में नहीं बंटा था नियुक्ति पत्र

विधानसभा उपचुनाव और तिरहुत में विधान परिषद उपचुनाव को लेकर राज्य के सात जिलों में 20 नवंबर को शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान नहीं किया गया था। इन जिलों में गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर और शिवहर जिला शामिल हैं। राज्य मुख्यालय, जिला और प्रखंडों में नियुक्तिपत्र वितरित किए गए थे। इन जिलों के शिक्षकों को भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे।

65716 शिक्षकों की काउंसिलिंग 23 से

सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग भी 23 दिसंबर से होनी है। इनकी संख्या 65 हजार 716 है। 31 दिसंबर तक इनकी काउंसिलिंग चलेगी। काउंसिलिंग के दौरान इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन और बॉयोमेट्रिक मिलान किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें