Hindi Newsबिहार न्यूज़Why Jitan Ram Manjhi not seen in meeting of NDA MPs with PM Modi party gave clarification

NDA सांसदों की PM मोदी से मुलाकात में क्यों नहीं दिखे जीतनराम मांझी, पार्टी ने दी सफाई

  • हम की सफाई में कहा गया है कि जीतनराम मांझी विभाग की एक मीटिंग में व्यस्त थे। एनडीए एकजुट है और हम गठबंध का सबसे मजबूत साथी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 8 Feb 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
NDA सांसदों की PM मोदी से मुलाकात में क्यों नहीं दिखे जीतनराम मांझी, पार्टी ने दी सफाई

बिहार एनडीए के तीस सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर जारी की गई जिसमें केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी कहीं दिखाई नहीं पड़े। बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई कि मांझी कहीं नाराज तो नहीं चल रहे क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर दावा ठोक दिया था। जब चर्चा की खबरें तेज हुईं तो पार्टी की ओर से सफाई दी गई है। हम ने कहा है कि जीतनराम मांझी को किसी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। पीएम से मुलाकात में नहीं रहने की वजह भी बताई गयी है।

इस प्रकरण में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। एनडीए के घटक दल बिहार में पांच पांडव की तरह काम कर रहे हैं। बिहारी सांसदों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के मौके पर पार्टी संरक्षक और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी के नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने यह बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें:मोदी के दाएं JDU, बाएं चिराग; बिहार के NDA सांसदों से मुलाकात में मांझी गायब

उन्होंने कहा कि हम एनडीए का सबसे मजबूत घटक है। जीतनराम मांझी को किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। मांझीजी उस समय उद्योग भवन में एक बैठक में थे। पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं होने के चलते वे पीएम के अभिनंदन समारोह में नहीं जा पाए।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार 58 स्कीमों का करेंगे उद्घाटन, प्रगति यात्रा में जमुई को 890 करोड़

शुक्रवार को हुई इस मुलाकात का ग्रुप वीडियो भी जारी किया गया। इस वीडियो में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संज झा पीएम के दाहिनी ओर तो चिराग पासवान बाईं ओर दिखे। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पीएम को पुस्तक दिया तो बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने मखाना का माला पहनाकर पीएम का अभिनंदन किया। पीएम मोदी को मिथिला पाग भी पहनाया गया। गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बजट में बिहार को बहुत कुछ दिया गया है जिसका आभार जताने के लिए पीएम से मुलाकात की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें