Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar pragati yatra in jamui inauguration of 58 schemes

नीतीश कुमार 58 स्कीमों का करेंगे उद्घाटन, प्रगति यात्रा में जमुई को 890 करोड़ की सौगात

  • सीएम यहां राजकीय महिला डिग्री कॉलेज , महिला थाना , संयुक्त श्रम भवन , खेल मैदान , जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब , मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि हितकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कई कल्याणकारी स्कीमों का अवलोकन भी करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जमुईFri, 7 Feb 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार 58 स्कीमों का करेंगे उद्घाटन, प्रगति यात्रा में जमुई को 890 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के क्रम में जमुई का भ्रमण करेंगे। सीएम यहां लगभग 890 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 स्कीम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जमुई में उल्लास और उमंग का माहौल नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पूर्वाह्न में करीब 11:00 बजे गढ़ी थाना अंतर्गत धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और लगभग 45 मिनट तक गढ़ी डैम के समीप विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

सीएम यहां से पुन: हेलीकॉप्टर के जरिए तय समय पर प्रस्थान कर दोपहर करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत सोनपे मैदान में उतरेंगे। यहां पर सबसे पहले उन्हें पुलिस के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। सीएम यहां राजकीय महिला डिग्री कॉलेज , महिला थाना , संयुक्त श्रम भवन , खेल मैदान , जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब , मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र आदि हितकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कई कल्याणकारी स्कीमों का अवलोकन भी करेंगे।सीएम महिला थाना परिसर में निर्मित स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में मौसम लेगा करवट, कोहरा बढ़ाएगा ठंड; तेज पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी सिहरन

नीतीश कुमार सोनपे गांव में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद सड़क मार्ग से जमुई स्थित सरकारी अतिथि गृह आएंगे और यहां अल्प विश्राम करेंगे। सीएम सरकारी अतिथि गृह से सड़क मार्ग के जरिए अपराह्न में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष आएंगे और यहां विभिन्न विभागों के उच्च पदस्थों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक समाप्ति के उपरांत सीएम अपराह्न में तय समय पर सड़क मार्ग से पुन: सोनपे गांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए उड़ान भरेंगे।

उधर जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सभी वांछित तैयारी पूरी की जा रही। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें ताकि किसी भी स्तर पर चूक का आभास न हो। डीएम ने नागरिकों से भी यथोचित सहयोग की अपील की। एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की जा रही है। ऊंचे-ऊंचे मकान की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें:भ्रष्ट अफसरों पर प्रहार, मुख्य जांच आयुक्त निदेशालय का गठन; यूं करेगा काम
अगला लेखऐप पर पढ़ें