Hindi Newsबिहार न्यूज़Useful news Barauni Lucknow Express extended upto Bhagalpur only a few steps left

काम की खबरः बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का भागलपुर तक होगा विस्तार, इतनी-सी कसर बाकी

  • मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने के लिए जल्द ही एक और नियमित ट्रेन की सौगात मिलेगी। मालदा डिवीजन ने इसकी कवायद शुरू की है। मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की तैयारी है। दरअसल, इस ट्रेन को बरौनी से भागलपुर तक विस्तारित किया जाना है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताSat, 22 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
काम की खबरः बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का भागलपुर तक होगा विस्तार, इतनी-सी कसर बाकी

मुजफ्फरपुर से भागलपुर जाने के लिए जल्द ही एक और नियमित ट्रेन की सौगात मिलेगी। मालदा डिवीजन ने इसकी कवायद शुरू की है। मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की तैयारी है। दरअसल, इस ट्रेन को बरौनी से भागलपुर तक विस्तारित किया जाना है। इसको लेकर मालदा मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी गई है। लखनऊ डिवीजन से अनुमति मिलते ही परिचालन एक्सटेंड हो जाएगा।

रेलवे बोर्ड को भेजे गए पत्र के अनुसार, 15203/04 लखनऊ-बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर के रास्ते भागलपुर तक विस्तारित करना है। इसको लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी गई है। मालदा मंडल ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयार है। बस लखनऊ मंडल से अनुमति का इंतजार है। इसके बाद ट्रेन की समय सारणी जारी होगी और परिचालन शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:निशांत आते हैं तो जदयू बच जाएगी, नीतीश के बेटे के बहाने तेजस्वी ने BJP को लपेटा

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक मार्च के अंत तक इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है। ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा। यह ट्रेन बस्ती, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए भागलपुर तक जाएगी। मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन को मंजूरी देने का काम दूसरे जोन से होना है। मंजूरी मिलते ही यहां से परिचालन के लिए मालदा मंडल तैयार है। इस ट्रेन के भागलपुर तक परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:5 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे कांग्रेस प्रभारी, 4 दिनों का प्लान समझिए

लखनऊ-भागलपुर के बीच होगी पहली दैनिक ट्रेन

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के भागलपुर तक विस्तारित होने से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर-बांका मुंगेर के लोगों को फायदा होगा। बताया जाता है कि लखनऊ से भागलपुर के बीच चलने वाली यह पहली दैनिक ट्रेन होगी। मुजफ्फरपुर से सिर्फ एक इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन भागलपुर के लिए हो रहा है। इसका परिचालन शुरू होने से मुजफ्फरपुर से भागलपुर के लिए यह दूसरी नियमित ट्रेन होगी। इसके अलावा एक साप्ताहिक ट्रेन गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन होता है। नया विकल्प मिलने से यात्रियों में खुशी की लहर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें