Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress Bihar in charge Krishna Allavaru second tour in 5 days understand plan for 4 days

5 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, 4 दिनों का प्लान समझिए

  • बिहार के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी से चार दिनों तक विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। 24 फरवरी को शुरुआत पटना जिले से होगी। बिहार का उनका ताबड़तोड़ दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
5 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, 4 दिनों का प्लान समझिए

बिहार के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी से चार दिनों तक विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। 24 फरवरी को शुरुआत पटना जिले से होगी। वे पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे। कृष्णा अल्लावारू राहुल गांधी के बेहद करीब और खास विश्वस्त हैं। बिहार का उनका ताबड़तोड़ दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। इसे राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर टिकट और जीत की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस प्रभारी मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश प्रतिनिधि, पूर्व प्रत्याशी और प्रखंड अध्यक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। विभिन्न स्तर के पार्टी नेताओं के साथ बात कर वे पार्टी की जमीनी हकीकत भी जानेंगे। 25 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बेगूसराय जाएंगे। यहां वे बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर यहां पार्टी की स्थिति का आकलन करेंगे।

ये भी पढ़ें:गुटबाजी नहीं चलेगी, पटना पहुचे बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावारू किया टाइट

26 फरवरी को कृष्णा अल्लावारू भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 27 फरवरी को वे मुफ्फरपुर में वे मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें:संघर्ष की कहानी सुनाकर भरा जोश, कांग्रेस के लिए जो लड़ेगा, उसे सम्मान: अल्लावारू

कृष्णा अल्लावारू मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं और कांग्रेस के तेज तर्रार नेताओं में उनका नाम शुमार है। वे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। राहुल गांधी उनपर बहुत भरोसा करते हैं। बिहार में कांग्रेस की अपनी जमीन जमाने के लिए उन्हें प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। राहुल गांधी का बिहार पर विशेष फोकस है जहां पार्टी राजद के भरोसे अपनी सियासत चला रही है। इससे पहले अल्लावारू 20 फरवरी(गुरुवार) को पटना आए थे। पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने साफ संदेश दिया कि पार्टी में गुटवाजी नहीं चलेगी और जो जनता के बीच चहेते होंगे उन्हें ही चुनाव में टिकट दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें