Hindi Newsबिहार न्यूज़Uproar over death of youth in police station, family members making serious allegations, police calling suicide

मुजफ्फरपुर में थाना हाजत में युवक की मौत पर बवाल, SHO सुधाकर पांडे समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

  • मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में युवक की पुलिस हाजत में मौत हो गई है जिसे पुलिस आत्महत्या बता रही है। परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाताThu, 6 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में थाना हाजत में युवक की मौत पर बवाल, SHO सुधाकर पांडे समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत से डिपार्टमेंट में कोहराम मच गया है। कांटी थाना के हाजत में कलवारी गांव के युवक शिवम कुमार की संदिग्ध स्थिति में बुधवार की रात मौत हो गई। पुलिस हिरासत में मौत पर सवाल उठ रहे है। शिवम के परिजन और कलवारी गांव के लोग हंगामा कर रहे है। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। इस मामले में तीन थानेदार सुधाकर पांडे समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है जिनमें ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी और सिपाही शामिल हैं।

इल मामले में कांटी पुलिस का कहना है कि हाजत में युवक आत्महत्या ने की है। सवाल है कि संतरी ड्यूटी के बावजूद कोई बंदी हाजत में आत्महत्या कैसे कर सकता है। वह भी फंदा लगाकर आत्महत्या काफी मुश्किल है। हाजत का निर्माण सभी संभावनाओं को ध्यान में रख कर कराया जाता है कि कोई उसमेँ फंदा नहीं लगाए। हाजत में बंदी को रखने से पहले ऐसे सभी वस्तु को हटा लिया जाता है जिससे वह फंदा लगा सके या अन्य किसी प्रकार से स्वयं को क्षति पहुंचा सके। उसकी देखभाल के लिए पुलिस की भी तैनाती की जाती है।

ये भी पढ़ें:अंदर विस्फोटक है, खाली करवा लो; पटना के बड़े होटल को ईमेल से मिली धमकी; हड़कंप

परिजनों का कहना है कि बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था। उसके कई दोस्त भी उठाये गए थे, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी। पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कलवारी और आसपास के कई गांवों के लोग थाना पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने थाना पर हंगामा किया और वरीय अधिरकारी से मामले की जांच करानी की मांग की।

ये भी पढ़ें:पटरी पार कर रहे थे तब ही आ गई हावड़ा गया एक्सप्रेस, मां-बेटा समेत 3 की मौत

हालात बिगड़ता देख वरीय पुलिस अधिकारी कांटी थाना पहुंच गए और अपने स्तर से कांड की जांच कर रहे है। बताया गया है कि शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जख्म प्रतिवेदन बनेगा। वीडियोग्राफी कराई जाएगी और डॉक्टर की टीम वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमॉर्टम करेगी। पोस्टमार्टम से हकीकत सामने आएगी। एफएसएल की टीम भी कांटी थाना पहुंची है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें