Hindi Newsबिहार न्यूज़three people dead in train accident while returning from mahakumbh prayagraj

पटरी पार कर रहे थे तब ही आ गई हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन, यहां हादसे में मां-बेटा समेत 3 की मौत

  • ऋषिकुंड हॉल्ट पर अप पटरी पार कर जमालपुर देवघर ट्रेन पर चढ़ने के लिए ज्योंही पटरी पार करने लगी तो अप से आ रही हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और तीनो की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 Feb 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
पटरी पार कर रहे थे तब ही आ गई हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन, यहां हादसे में मां-बेटा समेत 3 की मौत

बिहार में गुरुवार की सुबह दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मुंगेर जिले में यह हादसा हुआ है। मुंगेर के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड में ऋषिकंड हॉल्ट पर पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 65 वर्षीय रामरुचि देवी पति रामानंद चौधरी तथा उनका पुत्र 41 वर्षीय अमित कुमार पिता रामानंद चौधरी तथा 60 वर्षीय उषा देवी पति सुनील पांडेय हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:बिहार में यहां रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई, चाय फेंका

तीनों मृतक रतनपुर गांव के रहने वाले थे। सभी देवघर जाने के लिए रतनपुर गांव से ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। ऋषिकुंड हॉल्ट पर अप पटरी पार कर जमालपुर देवघर ट्रेन पर चढ़ने के लिए ज्योंही पटरी पार करने लगी तो अप से आ रही हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और तीनो की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। घटना करीब सुबह 6 बजकर 40 मिनट की हैं ।

ये भी पढ़ें:शेखपुरा को 150 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें:CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, यहां ट्रैफिक रूट भी बदला
अगला लेखऐप पर पढ़ें