Hindi Newsबिहार न्यूज़Two laborers died after clinging to high tension wire, three got burnt Tragic accident in Supaul

हाईटेंशन तार से चिपककर दो मजदूरों की मौत, तीन झुलसे; सुपौल में दर्दनाक हादसा

सुपौल में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस वक्त की है, जब एग्रीकल्चर फीडर में हाइट टेंशन तार के रीकंडक्टिंग का काम चल रहा था।

sandeep हिन्दुस्तान, पिपरा/सुपौल, संवाददाताFri, 28 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार से चिपककर दो मजदूरों की मौत, तीन झुलसे; सुपौल में दर्दनाक हादसा

सुपौल जिले के पिपरा थाना स्थित जरौली बलहा गांव में शुक्रवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में रतौली पंचायत के जरौली वार्ड 16 के बिंदेश्वरी यादव का पुत्र सुशील कुमार (25) और जरौली वार्ड 14 के बोकु यादव का पुत्र श्रीलाल कुमार(26) है। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। हादसे में एक साथ दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि एग्रीकल्चर फीडर में हाइट टेंशन तार के रीकंडक्टिंग का काम चल रहा था। शुक्रवार की शाम बिजली विभाग के संवेदक ने 11 केवीए तार के ऊंचीकरण के लिए शटडाउन लिया। इसके बाद उनके अंदर काम कर रहे मजदूरों ने 11 केवीए नए तार लगाए। तार लगाने का काम पूरा होने के बाद बिजली विभाग के संवेदक ने शट डाउन वापस भी ले लिया। हालांकि नए हाई टेंशन तार को पुराने हाई टेंशन तार से कनेक्ट नहीं किया गया था। लेकिन जैसे ही बिजली चालू की गई तो पुराने हाई टेंशन तार नई वायरिंग के संपर्क में आ गया। दोनों तार के कनेक्ट होते ही वहां काम में लगे पांच मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ें:अनियंत्रित बाइक बस में घुसी; चक्का से कुचलकर दो दोस्तों की मौत
ये भी पढ़ें:एंबुलेंस से टक्कर में जिंदा जला बुलेट सवार; गया में दर्दनाक हादसा

जब तक बिजली कटवाई जाती तब तक वहां मौजूद पांच लोग इसकी चपेट में गए थे। इसमें से दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही दो-दो एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया और विभागीय अधिकारी भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से आनंद फानन में घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक तीनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें