Hindi Newsबिहार न्यूज़Polytechnic student commits suicide in hostel in Khagaria family members took away body without postmortem

खगड़िया में पॉलिटेक्निक छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी, बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए परिजन

खगड़िया जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा राखी कुमारी ने खुदकुशी कर ली। जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, खगड़ियाFri, 28 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया में पॉलिटेक्निक छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी, बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए परिजन

खगड़िया के जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में शुक्रवार को सिविल ब्रांच के अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने पंखे से लटककर जान दे दी। मृतका की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थानान्तर्गत हीराटोल गांव निवासी विक्रम कुमार की 18 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास की वार्ड प्रमुख जूली कुमारी ने कॉलेज के प्राचार्य को कमरे में पंखे से लटकते एक छात्रा की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे प्राचार्य डॉ संजीव कुमार व कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में छात्रा को खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कॉलेज के प्राचार्य ने घटना की सूचना पसराहा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई। इधर अपर थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि सदर अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने साथ लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें:हाईटेंशन तार से चिपककर दो मजदूरों की मौत, तीन झुलसे; सुपौल में दर्दनाक हादसा

सदर अस्पताल आने से पहले इलाज के लिए छात्रा को ले जाया गया कई निजी अस्पताल: सदर अस्पताल में छात्रा को लेकर पहुंचे पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक प्रोफेसर ने बताया कि जब उन लोगों को छात्रा के बारे में पता चला तो वे लोग सबसे पहले इलाज कराने के लिए झंझरा ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। इसी बीच छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना देते हुए महेशखूंट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से भी रेफर करने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें