Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled pickup wreaks havoc in Vaishali five crushed one dead vehicle burnt

वैशाली में बेकाबू पिकअप का कहर, पांच को रौंदा, एक की मौत; भीड़ ने गाड़ी को फूंक डाला

आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना हाजीपुर-लालगंज एसएच 74 की है। पुलिस ने दमकल बुलाकर जलती आग को बुझा दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीThu, 1 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली में बेकाबू पिकअप का कहर, पांच को रौंदा, एक की मौत; भीड़ ने गाड़ी को फूंक डाला

बिहार के वैशाली में गुरुवार को बेलगाम पिकअप वाहन ने कहर ढाया। गाड़ी के ड्राइवर ने रोड के किनारे पर खड़े पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई। शेष चार लोग जख्मी हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मृत युवक की पहचान रौशन कुमार, 24 वर्ष के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना हाजीपुर-लालगंज एसएच 74 की है। पुलिस ने दमकल बुलाकर जलती आग को बुझा दिया। एहतियाती तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:मेरी सोच पापा से अलग, चिराग ने फिर छेड़ा बिहार वाला राग; नीतीश को RJD ने चेताया

जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन से किसी को ठोकर लग गई थी। डर के मारे ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में 24 वर्षीय रोशन कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विकास ठाकुर, मोहम्मद अनजय और सनी कुमार सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर सबके परिवार के लोग जुट गए और चीख-पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:घर में लगी आग में जिंदा जल गए पति-पत्नी, बिहार के समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा

इस बीच, आक्रोशित ग्रामीणों ने अनियंत्रित पिकअप वैन को पकड़कर उसमें आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। इस वजह से आवागमन ठप हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से पिकअप चालक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वाहन में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर और इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें