घर में लगी आग में जिंदा जल गए पति-पत्नी, बिहार के समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा
अगलगी की घटना में बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बिहार के समस्तीपुर में पति-पत्नी जिंदा जल गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद की है। बुधवार की देर रात अगलगी की घटना में बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजली के लाइन में शॉट सर्किट की वजह से घर में आग लगी जिसमें घर में सोए बुजुर्ग दंपती घिर गए और जिंदा जलकर दोनों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग यह कह रहे थे कि घर में आग लगाई गई है। ग्रामीणों ने जनसहयोग से आग पर काबू पाया। पुलिस अगलगी के कारणों की तलाश कर रही है तो प्रशासन की टीम जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद में बुधवार देर रात अचानक एक घर में आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत जलकर हो गई है। वहीं घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मृतक की पहचान लखन सहनी (70) और पूरनी देवी (65) के रूप में की गई। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वहीं मृतक के पुत्र तेजू सहनी ने इस घटना को साजिश बताया है। तेजू ने बताया कि पिताजी राज मिस्त्री का काम करते थे। हमलोग दूसरे घर में थे। पिताजी और मां सड़क किनारे वाले घर में सो रहे थे। बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे ग्रामीणों के शोर मचाने पर मेरी नींद खुली। हमलोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। मां और पिताजी पुरी तरह जल चुके थे।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मुफस्सिल थाने की पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। घटना स्थल पर प्रसाशन की टीम पहुंचकर क्षति का आकलन कर रही है। पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग प्रशासन से की गई है।