Hindi Newsबिहार न्यूज़Two pillars of under construction bridge washed away in Katihar Bihar

बिहार में कब थमेगा पुल गिरने का सिलसिला? कटिहार में निर्माणाधीन ब्रिज के दो पिलर नदी में बहे

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव के कारण निर्माणाधीन पुल के दो पाये टूटकर नदी में समा गए हैं। अधिकारियों पर पुल निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 06:39 PM
share Share

बिहार में पुलों के टूट कर तबाह होने का सिलसिला थम नहीं रहा। एक बाद एक पुल टूट कर बिखर रहे हैं या पानी में बह कर ध्वस्त हो रहे हैं। ताजा मामला कटिहार से है जहां एक निर्माणाधीण पुल का एक हिस्सा ढलाई के दस दिनों बाद ही पानी में बह गया। बरारी प्रखंड की बकिया सुखाय पंचायत के वार्ड संख्या 12/13/14 के अन्तर्गत बकिया गांव की है। सुखाय घाट पर गंगा की धारा में मुख्यमंत्री योजना के तहत निर्माण किये जा रहे पुल के दो पाये बुधवार को कटाव की भेट चढ़ गए। दोनों पाये गंगा नदी में समा गये हैं। बिहार में पुलों का टूटना और बह जाना राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। लालू, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के सभी नेता नीतीश सरकार को इसे लेकर घेरते रहते हैं।

इस मामले में बकिया सुखाय पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुबोध मंडल ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव के कारण निर्माणाधीन पुल के दो पाये टूटकर नदी में समा गए हैं। उन्होंने बताया कि पुल के पाया के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था इसी वजह से दो पाये गंगा नदी में समा गए हैं। मामले में बाढ़ नियंत्रण विभाग के कटिहार प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता अनवर जमाल ने बताया कि बकिया सुखाय गांव के समीप गंगा का कटाव होने के कारण नदी की धारा ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा बनाए जा रहे पुल के समीप आ गयी। बताया जा रहा है कि दस दिन पहले ही ढलाई हुई थी। इतने कम दिनों में पुल का पाया बह जाने की घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। लोग विभाग के अभियंताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:छपरा में तीसरा पुल गिरा, 15 दिनों में बिहार का 10वां ब्रीज ध्वस्त

इस मामले में पदाधिकारियों का कहना है कि कटाव के जद में आने से पुल के दो पाया के बहने की सूचना मिल रही है । इसकी जानकारी भी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी गई है । ग्रामीण कार्य विभाग के स्तर से भी कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में उस स्थल का टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया था लेकिन गंगा के रुख के कारण गंगा की धारा पुल की दिशा में आ गई है।

बताते चलें कि बिहार में पिछले 40-45 दिनों में पुलों के गिरने या टूटकर बह जाने की बीस से ज्यादा घटनाएं हुईं। छोटी और बडी़ मिलाकर 20 से ज्यादा पुल, पुलिया या अप्रोच पथ टूट गए या पानी की धार में बह गए। इसे लेकर राज्य में जमकर राजनीति भी हुई। नेता प्रतिपक्ष तजस्वी यादव ने ट्वीट कर बार बार नीतीश कुमार की सरकार पर प्रहार किया। वहीं एनडीए फोल्डर के नेता आरोप लगाते रहे कि तेजस्वी यादव के मंत्री रहते बने पुलों के निर्माण में गुणवत्ता में भारी चोरी हुई और पुल टूटकर बह गए।

ये भी पढ़ें:बिहार: 11 दिन में पांचवां पुल गिरा, तेजस्वी बोले- बूझो तो जानें

विभाग के स्तर से कटाव निरोधक कार्य

बाढ़ नियंत्रण विभाग के कटिहार प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता अनवर जमाल ने बताया कि बकिया सुखाय गांव के समीप गंगा का कटाव होने के कारण नदी की धारा ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा बनाए जा रहे पुल के समीप आ गयी। इसके कटाव के जद में आने से पुल के दो पाया के बहने की सूचना मिल रही है। इसकी जानकारी भी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के स्तर से भी कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें