Hindi Newsबिहार न्यूज़Two lakh employment opportunities after bumper investment in Bihar new jobs in these sectors

बिहार में बंपर निवेश से रोजगार के दो लाख अवसर, इन क्षेत्रों में पैदा होंगी नई नौकरियां

बिहार में विभिन्न कंपनियों ने 1.81 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। बड़े पैमाने पर निवेश आने से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख लोगों को रोजगार मिलने वाला है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 21 Dec 2024 06:39 AM
share Share
Follow Us on

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में इस बार आए बंपर निवेश प्रस्तावों से राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। खासकर गैर पारंपरिक ऊर्जा, वस्त्र, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र में अधिक रोजगार पैदा होंगे। इससे बिहार से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। राज्य के युवाओं को अपने घर के आसपास काम मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर दो लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

अदाणी समूह ने करीब 28 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 53 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार देने की बात कही है। इसमें ईवी, सीजीडी और सीबीजी क्षेत्रों में 27 हजार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 4 हजार, विनिर्माण में 9000 और ऊर्जा क्षेत्र में करीब 14 हजार नौकरियां शामिल हैं।

इसी तरह, सन पेट्रोकेमिकल्स के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा तथा भंडारण बुनियादी ढांचे में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। इन परियोजनाओं से 30 हजार से अधिक नौकरियों का सृजन होगा। आईटी क्षेत्र की कंपनियां खुलने से राज्य के बाहर नौकरी कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को राज्य में काम करने के मौके मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:पिछले साल अदाणी, इस साल सांघवी; इन्वेस्टर्स मीट से बिहार में निवेश की बारिश

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने निवेशक सम्मेलन के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि पिछले वर्ष हुए निवेशक सम्मेलन के बाद से अब तक कंपनियों में करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिला है।

वस्त्र और चमड़ा क्षेत्र में 24 कंपनियां निवेश करेंगी

वस्त्र उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सबसे अधिक लोगों को रोजगार मिला है। वस्त्र और चमड़ा क्षेत्र में 24 कंपनियां एक हजार 295 करोड़ का निवेश करेंगी। प्लास्टिक और रबड़ क्षेत्र में 5 कंपनियां 665 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। इन क्षेत्रों में उद्योगों लगने से भी युवाओं को रोजगार मिलेगा। आगे भी इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा रोजगार की संभावना है।

ये भी पढ़ें:जितना बिहार का बजट, दो दिन के बिजनेस कनेक्ट में उससे आधे के निवेश का करार

विनिर्माण क्षेत्र से भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लोगों को रोजगार मिलेगा। बिहार कृषि प्रधान राज्य है। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश से किसानों की भी आय बढ़ेगी। राज्य में छोटे और लघु उद्योग बढ़ रहे हैं। साथ ही स्टार्ट अप के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है। इसका फायदा भी राज्य के युवाओं को मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें