जितना बिहार का बजट, दो दिन के बिजनेस कनेक्ट में उससे आधे के निवेश का करार
- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दो दिन में जितना निवेश का करार हुआ है, राज्य सरकार का बजट उसका दोगुना है। 2023 के इन्वेस्टर्स मीट में 50530 करोड़ के एमओयू साइन हुए थे जो इस साल बढ़कर 1.80 करोड़ को पार कर गया है।
बिहार में अब तक के सबसे सफल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में कॉरपोरेट हाउस और निजी कंपनियों ने 2023 के मुकाबले तीन गुना से भी बहुत ज्यादा निवेश का समझौता किया है। नीतीश कुमार की सरकार के द्वारा आयोजित दो दिन के बिहार बिजनेस कनेक्ट में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये से ऊपर के व्यापारिक प्रस्तावों का करार हुआ है। पटना में दो दिन तक चले निवेशक मीट के दौरान 427 कंपनियों ने 1,80,889 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया है। पिछले साल दिसंबर में आयोजित निवेशक सम्मेलन में 302 कंपनियों ने 50530 करोड़ के निवेश का करार किया था। इस निवेश का बिहार के लिए क्या महत्व है, इसे इस बात से भी समझ सकते हैं कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार का बजट 3.57 लाख करोड़ का है जिसमें दो अनुपूरक बजट शामिल हैं।
उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट के समापन के बाद शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 427 कंपनियों ने 1 लाख 80 हजार 889 करोड़ के निवेश का एमओयू किया है। सबसे अधिक निवेश का करार रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में हुआ है। 17 कंपनियां इस सेक्टर में 90 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। बिहार आईटी नीति, 2024 लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई कंपनियां निवेश करने को तैयार हो गई हैं। सम्मेलन के दौरान पर्यटन विभाग के साथ कई निवेशकों ने चार सितारा होटल खोलने का भी करार किया है।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 19 दिसंबर से, 80 देशों के निवेशक आएंगे पटना; पिछले साल 50 हजार करोड़ का हुआ था करार
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन उद्घाटन सत्र में ही 45 हजार करोड़ के निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों से करार हुआ। तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ सके सीएम नीतीश कुमार का संदेश उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पढ़कर सुनाया। नीतीश कुमार ने कहा कि औद्योगिक विकास का जो माहौल बिहार में बना है, उसका ज्यादा-से-ज्यादा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। निवेशकों को हर तरह की सुविधा-सहयोग सरकार देगी। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मंच से कहा कि बिजनेस कनेक्ट 2024 में 1.80 लाख करोड़ के निवेश पर उद्यमियों ने सहमति दी है।
नीतीश सरकार के वित्त मंत्री और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फरवरी में 2.78 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। जुलाई में सरकार ने 47512 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पास कराया। नवंबर में विधानसभा के शीत सत्र के दौरान 32506 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पास हुआ।