Hindi Newsबिहार न्यूज़Speeding bike rams into bus Two friends died after being crushed by a wheel painful accident in Muzaffarpur

तेज रफ्तार बाइक बस में घुसी; चक्का से कुचलकर दो दोस्तों की मौत, मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा

तेज रफ्तार बाइक ने पहले साइकिल सवार को ठोकर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सीतामढ़ी की तरफ जा रही बस की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के नीचे बाइक घुस गई। चक्का से कुचलकर दोनों की मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, औराई/मुजफ्फरपुरFri, 14 Feb 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक बस में घुसी; चक्का से कुचलकर दो दोस्तों की मौत, मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा

मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी के सामने एनएच 77 पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में ठोकर मार दी। उसके बाद अनियंत्रित होकर बस की चपेट में आ गई। इसमें बाइक सवार मुजफ्फरपुर शहर स्थित शेखपुर निवासी रामकरण साह के पुत्र रोशन कुमार (22) और धीरज कुमार के पुत्र शुभम कुमार (23) की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे और किसी से मिलने गये थे। वहीं, साइकिल सवार भाग्यनारायण पांडे (65) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक ने पहले साइकिल सवार को ठोकर मारी, फिर अनियंत्रित होकर सीतामढ़ी की तरफ जा रही बस की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के नीचे बाइक घुस गई। चक्का से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। बस के नीचे से दोनों बाइक सवार के शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों का मोबाइल पर फोन आ रहा था। दोनों अखाड़ाघाट के के निवासी थे। घटना के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

ये भी पढ़ें:बाइक ठीक से चलाएं, मधुबनी में जीप की ठोकर से साला के साथ दो बहनोई की भी मौत

लोगों का कहना था कि एनएच पर गोपालपुर से लेकर कटौझा तक लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रमुख प्रतिनिधि साकेत सुमन व मुखिया प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने कहा कि कई बार डीएम समेत वरीय अधिकारी को आवेदन दिया गया, जिसमें बेदौल से लेकर जनार तक गति अवरोधक बनाने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डिवाइडर के अभाव में लोग जान गवां रहे हैं। एनएच पर आसपास के जिलों के साथ नेपाल के लोगों का मुख्य रास्ता है, जिस कारण वाहनों का दबाव रहता है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें