Hindi Newsबिहार न्यूज़Two killed in collision between Bolero car in Muzaffarpur Bihar returning after finalizing marriage Road accident

मुजफ्फरपुर में बोलेरौ और कार की भिड़ंत में दो की मौत, शादी फाइनल कर लौट रहे थे

  • बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के जगिरिया चौक के समीप मुजफ्फरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात हुई। बोलेरो और एक अन्य कार के बीच टक्कर में मरने वाले दोनों बुजुर्ग थे। वहीं, दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाताSat, 15 Feb 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में बोलेरौ और कार की भिड़ंत में दो की मौत, शादी फाइनल कर लौट रहे थे

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के जगिरिया चौक के समीप मुजफ्फरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात हुई। बोलेरो और एक अन्य कार के बीच टक्कर में मरने वाले दोनों बुजुर्ग थे। वहीं, दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। मृतकों में साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवारा हलिमपुर निवासी शंभू साह (65) एवं पारू थाने के बाजितपुर बतरौलिया निवासी शिवनाथ राय (70) शामिल है, जबकि घायलों की पहचान बाजितपुर बतरौलिया का कंचन राय (28) एवं परमजीत कुमार (15) तथा रजवारा हलिमपुर के जयराम साह (32) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शंभू साह और शिवनाथ राय को मृत घोषित कर दिया, जबकि जयराम, कंचन और परमजीत का इलाज चल रहा है। इन दोनों की हालत स्थित बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:रंगे हाथ धराए, फिर भी सजा से कैसे बच रहे भ्रष्ट लोकसेवक

जानकारी के अनुसार हलिमपुर निवासी शंभू साह और अन्य लोग शादी की बात कर बोलेरो से घर लौट रहे थे। वहीं, कार सवार पारू थाने के बाजितपुर बतरौलिया निवासी शिवनाथ राय (70) व अन्य लोग संबंधी के यहां मड़वन जा रहे थे। तभी जगिरिया की तरफ से आ रही बोलेरो और जगिरिया की तरफ जा रही कार में भीषण टक्कर हो गई। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार व बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। इस घटना से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है। जहां शादी की तैयारी चल रही थी वहां लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने दोनों मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

ये भी पढ़ें:पहले चाचा को मारा, फिर रास्ते में आए युवक की भी हत्या; आरोपी को भीड़ ने मार डाला
अगला लेखऐप पर पढ़ें