Hindi Newsबिहार न्यूज़Tractor crushes e rickshaw from front in Bhagalpur bihar 2 including 1 woman killed 5 injured

भागलपुर में ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को सामने से रौंदा; 1 महिला समेत 2 की मौत, 5 जख्मी

  • ट्रैक्टर की पकड़ से निकलने के बाद टोटो सड़क किनारे डांड़ (नाला)मे पलट गया। ट्रैक्टर का इंजन टोटो के उपर चढ़ गया। जिसमें गाड़ी में सवार एक महिला और पुरुष की दबकर मौत हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को सामने से रौंदा; 1 महिला समेत 2 की मौत, 5 जख्मी

बिहार के भागलपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए। जिले के कजरैली-सजौर सड़क पर दराधी गांव के पास एक निजी कोचिंग सेंटर के आगे सुबह नौ बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही टोटो में टक्कर मार दिया। करीब पचास फीट तक टोटो ट्रैक्टर में फंस कर घसीटता रहा। इस घटना में टोटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।

ट्रैक्टर की पकड़ से निकलने के बाद टोटो सड़क किनारे डांड़ (नाला)मे पलट गया। ट्रैक्टर का इंजन टोटो के उपर चढ़ गया। जिसमें गाड़ी में सवार एक महिला और पुरुष की दबकर मौत हो गई। वही टोटो में बैठे अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीन घायलों को मायागंज भेजा है। टोटो चालक राजा यादव को परिजन ईलाज के लिए ले गये हैं। घटना के समय नाले के उपर पुलिया पर बैठे राहगीर रतेठा खड़गपुर मुंगेर के पुट्टी झा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें चाडा बड़गांव के परिजनों ने ईलाज के लिए भेजा है। घटना से इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार बजट पेश करने से पहले भगवान की शरण में सम्राट चौधरी, पूजा कर निकले

मृतक पुरुष की पहचान परमेश्वर ठाकुर ( 40) दरियापुर के रुप में की गई है। महिला की पहचान नहीं हो पाईं है। परमेश्वर ठाकुर के परिजन शव को सड़क पर रखकर जिले से एसपी को बुलाने की मांग पर अडे है। वही स्थानीय ग्रामीण इस सड़क से रातभर अबैध बालू लदे ट्रैक्टर के परिचालन से खासे नाराज हैं।

ये भी पढ़ें:शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बच्चे की मौत पर बवाल; सड़क जाम

आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में कई घंटो तक सड़क जाम रखा। उनका आरोप है कि पुलिस की सुस्ती से सड़कों पर गाड़ियां गलत तरीके से चलाई जाती हैं। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है और निर्दोष लोग मौत के शिकार बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पानी के रास्ते बालू ढुलाई का प्लान, पटना DM ने बिहार सरकार को भेजा प्रस्ताव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।