Hindi Newsबिहार न्यूज़Tirhut graduate MLC attacks Prashant kishor claims Jan Suraaj as Dhan Suraaj

धन सुराज है प्रशांत किशोर का जन सुराज; वंशीधर ब्रजवासी ने टिकट कटने की कहानी बताई

तिरहुत एमएलसी ने कहा कि बिहार में एक नई पार्टी आई है जिसका नाम है धन सुराज और इसके नेता एक इवेंट मैनेजर हैं जिसे मेरे जैसे लोगों ने भी राजनेता समझ लिया था। ऐसा लगता था कि बिहार में यह विकल्प दे सकता है। लेकिन समय रहते यह भ्रम टूट गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Dec 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव में निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी ने एनडीए, इंडिया अलायंस और जन सुराज के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज किया। चुनावी नतीजों में जन सुराज के कैंडिडेट डॉ विनायक गौतम दूसरे स्थान पर, राजद के गोपी किशन तीसरे स्थान पर तो जदयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर रहे। चुनाव से पहले प्रशांत किशोर के संपर्क में रहे वंशीधर ब्रजवासी ने प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने प्रशांत जन सुराज को धन सुराज तो प्रशांत किशोर को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि पीके नेता नहीं बल्कि इवेंट मैनेजर हैं जो प्रबुद्ध लोगों की विश्वसनीयता को बेचते हैं। उन्होंने टिकट कटने की इनसाइड स्टोरी भी बताई।

दरअसल वंशीधर ब्रजवासी के प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से एमएलसी चुनाव लड़ने की चर्चा थी। ब्रजवासी पार्टी की कई बैठकों में शामिल हुए और मीडिया को दिए बयान में कहा था कि बिहार की जनता के पास एक एक मात्र विकल्प जन सुराज है। चुनाव के दौरान यह वीडियो जोर शोर से वायरल भी हुआ। इस सवाल पर तिरहुत एमएलसी ने कहा कि बिहार में एक नई पार्टी आई है जिसका नाम है धन सुराज और इसके नेता एक इवेंट मैनेजर हैं जिसे मेरे जैसे लोगों ने भी राजनेता समझ लिया था। ऐसा लगता था कि बिहार में यह विकल्प दे सकता है। लेकिन समय रहते यह भ्रम टूट गया।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर की लगातार चुनावी हार, जन सुराज के ही बागी वंशीधर ने दिया डबल झटका

उन्होंने कहा कि मैं पीके के पास नहीं गया बल्कि उनकी ओर से बुलाया गया। 27 जुलाई को मुझे बर्खास्त किया गया और 3 अगस्त को जन सुराज की ओर से फोन करके पटना बुलाया गया। बैठक में प्रशांत किशोर ने खुद से डॉ विनायक गौतम को टिकट नहीं देने की बात कही। कहा कि इनके नाना और पिता विधायक मंत्री रहे हैं। बिहार में लगभग 12 सौ परिवारों के लोग चुनकर आते रहे हैं। उन परिवारों के लोगों को टिकट नहीं देना है। लेकिन बाद में धोखा दे दिया।

ये भी पढ़ें:वंशीधर ब्रजवासी ने सबकी बैंड बजा दी; तिरहुत में ना PK चले, ना नीतीश या तेजस्वी

वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि चुनाव के समय मेरा पुराना वीडियो वायरल करके मेरा वोट डैमेज करने की कोशिश प्रशांत किशोर के द्वारा की गयी। उन्होंने पीके के व्यक्तित्व सवाल उठाते हुए कहा कि वे गंदी राजनीति करते हैं। समाज के जो प्रबुद्ध लोगों के व्यक्तित्व और विश्ववसनीयता का सौदा करते हैं। जो भी अच्छे लोग समाज हैं उनके यहां अपने लोगों को भेजकर बुलवाते हैं और मंच पर बैठाकर कहते हैं कि इतने लोगों ने समर्थन जन सुराज को दिया है।

ये भी पढ़ें:पहले सस्पेंड, फिर डिसमिस; केके पाठक से झगड़े ने वंशीधर को माननीय MLC बना दिया

एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि प्रशांत किशोर से पूरे बिहार की जनता को सचेत रहना चाहिए। कहा कि विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी की करारी हार हुई क्योंकि सही उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पाए। प्रशांत किशोर अपने आगे किसी को नहीं समझते हैं और प्रलोभन देकर जन समर्थन हासिल करने की राजनीति करते हैं और पैसे लेकर टिकट देते हैं। नव निर्वाचित एमएलसी ने कहा कि बिहार की जनता को प्रशांत किशोर से कोई उम्मीद करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें