Hindi Newsबिहार न्यूज़three people dead in road accident in Mohania kaimur district

कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो ट्रक से भिड़ी, तीन की मौत; मां-बेटी घायल

  • इस भिड़ंत की वजह से औरंगाबाद व पलामू जिले के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में मां-बेटी घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा घायल मां को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी प्रयागराज से कुंभ स्नान कर अपने घर लौट रहे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मोहनियां, कैमूरTue, 11 Feb 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो ट्रक से भिड़ी, तीन की मौत; मां-बेटी घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान कर बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर देवरिया गांव के सामने खड़े ट्रक में मंगलवार की सुबह सीएनजी ऑटो के टकरा गई।

इस भिड़ंत की वजह से औरंगाबाद व पलामू जिले के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में मां-बेटी घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा घायल मां को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी प्रयागराज से कुंभ स्नान कर अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में जीजा-साली व ऑटो चालक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर
ये भी पढ़ें:कुंभ जाने की होड़, बिहार में यहां NH बंद और ट्रेन भी रद्द; जीटी रोड पर महाजाम

मृतकों के नाम एवं पता

1. राजकुमार सिंह, न्यू एरिया, सदर थाना, जिला औरंगाबाद

2. अंजु सिंह, पति स्व. पप्पू सिंह, डालटनगंज, पलामू

3. ऑटो चालक दीपक कुमार, पिता बिरेंद राय, बैदी पौथू, थाना- जम्होर, जिला- औरंगाबाद

घायलों की सूची

1. अंजनी कुमारी पिता राजकुमार सिंह, न्यू एरिया, सदर थाना, जिला औरंगाबाद

2 . अंजली की मां कंचन सिंह पति राजकुमार सिंह, न्यू एरिया, सदर थाना, जिला औरंगाबाद (हायर सेंटर रेफर)

घायल अंजली ने बताया कि वह लोग अपने गांव से सीएनजी ऑटो बुक कर महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। कुंभ स्नान कर लौटने के दौरान मंगलवार की सुबह पांच बजे वह दुर्घटना के शिकार हो गए। समझा जाता है कि ऑटो चालक को झपकी आई होगी, जिससे यह घटना हुई।

ये भी पढ़ें:पटना से गुवाहाटी जा रही विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली से आए इंजीनियर
ये भी पढ़ें:रास्ते से हटने के लिए कहा तो गोली मार दी, बिहार में कहां हुई सरेआम गुंडई
अगला लेखऐप पर पढ़ें