Hindi Newsबिहार न्यूज़Three friends died in road accident in Nalanda Bihar gone out for friends wedding

तीन दोस्त निकले थे मित्र की बारात, एक साथ उठी अर्थी; शादी वाले गांव में मातम

  • टक्कर में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी योगेश्वर जमादार का 18 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश, रघुनंदन बिंद का 18 वर्षीय पुत्र , दिलशांत कुमार और पप्पू प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
तीन दोस्त निकले थे मित्र की बारात, एक साथ उठी अर्थी; शादी वाले गांव में मातम

बिहार के नालंदा से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है जहां दोस्त की बारात जा रहे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना हिलसा थाना के पश्चिमी बाईपास पर हुई। एक बोलोरो और बाइक को बुड़ी तरह से कुचल दिया। इस टक्कर में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी योगेश्वर जमादार का 18 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश, रघुनंदन बिंद का 18 वर्षीय पुत्र , दिलशांत कुमार और पप्पू प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए ।

परिवार वालों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के ही गयानंदन प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के बारात में शामिल होने के लिए नागरनौसा थाना क्षेत्र के अरई गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह भीषण सड़क हादसा हो गया। तीनों की मौत मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक ओम प्रकाश के भाई गोपाल कुमार ने बताया कि तीनों लड़के अच्छे दोस्त थे और साथ साथ रहते थे। पढ़ने में भी तीनों तेज थे।

ये भी पढ़ें:काम पर गया था पति, घर लौटा तो जमीन पर पड़ी थी पत्नी; क्यों मचा कोहराम

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि तीनों शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घटनास्थल से वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मृत युवकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

ये भी पढ़ें:नालंदा DTO अनिल दास के ठिकानों पर SUV का छापा, पटना में भी रेड; क्या है मामला

एक साथ तीन दोस्तो की उठी अर्थी

गांव से एक साथ तीन दोस्तों की अर्थी निकाली गयी। यह सीन देखकर पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह छाती पीटने लगा । तीनों युवक नवमीं, दसवीं और 12वीं क्लास के छात्र थे। परिवार वालों को इसे काफी उम्मीदें थी ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें