Hindi Newsबिहार न्यूज़SUV action on Nalanda DTO Anil Das premises raids in Patna too know the matter

नालंदा DTO अनिल दास के ठिकानों पर SUV का छापा, पटना में भी रेड; क्या है मामला, जानें

  • स्पेशल विजिलेंस यूनिट नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। नालंदा में उनके आवास, कार्यालय के साथ पटना में उनके निजी आवास पर रेड की कार्रवाई चल रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
नालंदा DTO अनिल दास के ठिकानों पर SUV का छापा, पटना में भी रेड; क्या है मामला, जानें

बिहार में एक बार फिर गलत तरीके से संपत्ति बनाने वाले एक और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इस बार ऐक्शन की जद में सामान्य लोक सेवक नहीं बल्कि बीपीएससी के बड़े अधिकारी है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। नालंदा में उनके आवास, कार्यालय के साथ पटना में उनके निजी आवास पर रेड की कार्रवाई चल रही है। मामला आय से अधिक संपत्ति का है। अनिल कुमार दास मुजफ्फरपुर में अनुमंल पदाधिकारी के रूप में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं। कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

एसवीयू ने डीटीओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामला दर्ज किया है। डीटीओ पर 94 लाख की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। शुक्रवार की सुबह शुरू हुई कार्रवाई के दौरान एसवीयू की टीम ने कई समान जब्त किया है। जिनमे गहनों की संख्या अधिक है। अनिल दास कपड़े, गहने और लैविस लाइफ स्टाइल के शौकीन हैं।

छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कार्रवाई निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में की गई। डीटीओ अनिल कुमार मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं। इनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी में एक दिन पहले दर्ज हुआ था।

एसवीयू की टीम सुबह लगभग छह से सात बजे के बीच दो गाड़ियों से बिहारशरीफ स्थित डीटीओ अनिल कुमार दास के किराये के मकान के पास पहुंची। मकान मालिक द्वारा दरवाजा खोलने के बाद टीम डीटीओ के घर में घुसकर हर जगह खोजबीन की। टीम के सदस्य कई घंटे तक बारीकी से हर चीज की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान अधिकारियों को बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और अन्य महंगे सामान मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अब तक की छानबीन में अधिकारियों को डीटीओ के घर से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। ये दस्तावेज भ्रष्टाचार से जुड़े हो सकते हैं। इनकी जांच की जा रही है। जब्त गहनों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

94 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति का मामला दर्ज

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने डीटीओ के खिलाफ लगभग 94 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच के बाद एसवीयू ने नालंदा और पटना में डीटीओ के ठिकानों पर छापेमारी की योजना बनाई।

परिवहन विभाग में हड़कंप

डीटीओ के खिलाफ जांच केवल नालंदा तक सीमित नहीं है। एसवीयू की टीम पटना स्थित उनके आवास पर भी कार्रवाई कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, एसवीयू की टीम पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखते हुए साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। डीटीओ के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है, और यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। एसवीयू की इस कार्रवाई से जिला परिवहन विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें