Hindi Newsबिहार न्यूज़husband had gone on job when returned wife was lying unconscious on ground chaos in Supaul Bihar

काम पर गया था पति, घर लौटा तो बेसूध जमीन पर पड़ी थी पत्नी; अस्पताल पहुंचते मच गया कोहराम

  • पति फल और सब्जी बेचता है। वह का पर निकला था। जब शाम को घर पहुंचा तो पत्नी जमीन पर पड़ी थी। उसे अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, राघोपुर, एक संवाददाताFri, 7 March 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
काम पर गया था पति, घर लौटा तो बेसूध जमीन पर पड़ी थी पत्नी; अस्पताल पहुंचते मच गया कोहराम

खबर बिहार के सुपौल से है जहां रोघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 6 में गुरुवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सिमराही वार्ड 6 निवासी हेमंत कुमार की पत्नी मीरा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्ट्या मृतका के गले में फंदे के निशान है।

बताया जाता है कि सिमराही वार्ड 6 निवासी मनोज चौधरी के पुत्र हेमंत कुमार (22 वर्ष) फूटकर दुकानदार है। बीते नवंबर माह में हेमंत की शादी मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मोहली निवासी मीरा कुमारी (19 वर्ष) के साथ दोनों परिवारों की रजामंदी से धूमधाम से हुई। इस बीच गुरुवार की शाम अचानक मीरा अपने ससुराल में जमीन पर गिरी मिली। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:पैरों में कीलें ठोक कर महिला की बर्बर हत्या, बिहार में मर्डर से सियासी उबाल

वहीं मीरा के पति हेमंत ने बताया कि वह सिमराही में ठेला पर घूमकर फल और सब्जी की बिक्री करते हैं। गुरुवार की शाम जब वह काम करके घर पहुंचे तो मीरा जमीन पर लेटी हुई थी। इसके बाद वह शोर मचाते हुए मीरा को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया कि घटना को लेकर मीरा के मायके वालों को जानकारी दी गई है। वे भी अस्पताल में ही पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:किशनगंज में शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 दिन पहले स्कूल से ली थी छुट्टी

इधर प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेन्द्र झा ने बताया कि घटना को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। जांच कर जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें