Hindi Newsबिहार न्यूज़Threat to security of Muzaffarpur Central jail Shocking report of security audit by DM SSP

मुजफ्फरपुर जेल की सुरक्षा पर खतरा? डीएम-एसएसपी की सिक्योरिटी ऑडिट की चौंकाने वाली रिपोर्ट

  • बिहार के ऐतिहासिक जेल शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आसपास की बड़ी इमारतों से संदिग्ध और प्रतिबंधित सामान फेंके जा रहे हैं। इसके अलावा जेल के आसपास अवैध रूप से ड्रोन उड़ाया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाताSat, 1 March 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर जेल की सुरक्षा पर खतरा? डीएम-एसएसपी की सिक्योरिटी ऑडिट की चौंकाने वाली रिपोर्ट

बिहार के ऐतिहासिक जेल शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आसपास की बड़ी इमारतों से संदिग्ध और प्रतिबंधित सामान फेंके जा रहे हैं। इसके अलावा जेल के आसपास अवैध रूप से ड्रोन उड़ाया जा रहा है। पिछले दिनों डीएम व एसएसपी द्वारा किए गए सुरक्षा ऑडिट के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है। जेल अधीक्षक ने इसे लेकर मिठनपुरा थाने को पत्र लिखकर का्र्वाई का आग्रह किया है।

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सुरक्षा ऑडिट के दौरान जेल अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा प्रभावित होने की आशंका जताते हुए जेल अधीक्षक ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। जेल अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में बताया है कि जेल के बाहरी बाउंड्री वॉल के पश्चिमी और दक्षिण में निर्मित बहुमंजिली इमारतों से कारा के अंदर प्रतिबंधित सामग्री फेंकी जाती है। अधीक्षक ने कहा है कि कभी-कभी ड्रोन भी उड़ता रहता है, जिससे कारा की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:रेलवे में फर्जी नौकरी का सरगना मोतिहारी का छात्र नेता, एक महिला की भी तलाश

जेल अधीक्षक के इस प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि मिठनपुरा थाना द्वारा जेल के बाहर की उन इमारतों में रह रहे लोगों का चारित्रिक सत्यापन मिठनपुरा थाना के माध्यम से कराएं। डीएम के निर्देश के आलोक में जेल अधीक्षक ने मिठनपुरा थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर बाहरी बाउंड्री वॉल के पश्चिमी और दक्षिण में निर्मित बहुमंजिली इमारतों में रहने वालों के चारित्रिक सत्यापन कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें:बुझ गया घर का चिराग, पटना में एक दूसरे को बचाने में डूब गए 8 और 10 साल के 2 भाई

बता दें कि जेल अधीक्षक द्वारा जो बताया गया उसमें कारा के अंदर प्रतिबंधित सामग्री फेंकना और ड्रोन उड़ना दोनों ही खतरनाक है। इससे जेल की सुरक्षा को खतरा है। मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल अंग्रेजों के जमाने का जेल है जहां आजादी के दीवाने अमर शहीद खुदीराम बोस को फांसी दी गयी थी। जेल में कई खुंखार अपराधी और नक्सली गतिविधियों के संदिग्ध बंद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें