This teacher from Bihar wants to go to the border wrote a letter to ACS said we have to protect our motherland बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये टीचर, ACS को लिखा पत्र, बोला- मातृभूमि की रक्षा करनी है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsThis teacher from Bihar wants to go to the border wrote a letter to ACS said we have to protect our motherland

बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये टीचर, ACS को लिखा पत्र, बोला- मातृभूमि की रक्षा करनी है

कैमूर जिले में शिक्षक वैभव किशोर ने देशभक्ति दिखाई है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने के लिए अनुमति मांगी। वैभव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को पत्र लिखा है

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये टीचर, ACS को लिखा पत्र, बोला- मातृभूमि की रक्षा करनी है

कैमूर के शिक्षक ने शिक्षा विभाग से भारत-पाक सीमा पर भारतीय सैन्य अभियान में सहयोग के लिए वहां जाने की अनुमति मांगी है। कैमूर के उच्च माध्यमिक विद्यालय चफना अधौरा में हिन्दी के शिक्षक वैभव किशोर से इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को पत्र लिखा है। शिक्षक का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है।

हिन्दुस्तान से बातचीत में शिक्षक वैभव किशोर ने पत्र की पुष्टि की और कहा कि विभाग से अनुमति मिलने पर भारत-पाक सीमा पर जाकर सैन्य अभियान में मदद करेंगे। अनुमति नहीं मिलने पर वे स्कूल में ही बच्चों को पढ़ाते रहेंगे।

शिक्षक ने पत्र में लिखा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए भारतीय सैन्य अभियान में सहयोग प्रदान करने अनुमति दी जाए। जिससे मुझे मातृभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके। शिक्षक ने पत्र में यह भी लिखा है कि मैंने शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ ही एनसीसी सी सर्टिफिकेट में बीईई ग्रेड प्राप्त किया है। साथ ही दो वर्षीय रोवर या रेंजर्स का प्रशिक्षण ले चुका हूं। इतना ही नहीं एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का भी प्रशिक्षण लिया है।

ये भी पढ़ें:बिहार शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू नहीं होगी, मंत्री ने कर दिया साफ
ये भी पढ़ें:31 मई तक देना है BPSC TRE 3 के 58857 शिक्षकों को योगदान, 15 मई से ज्वाइनिंग शुरू

इस पत्र में उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने की अनुमति मांगी है। ये अनुरोध ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। इस ऑपरेशन में भारत ने 7 मई को नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। वैभव किशोर ने अपने पत्र में लिखा कि मौजूदा हालात में भारत-पाक सीमा पर युद्ध की आशंका बढ़ गई है।