बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का ये टीचर, ACS को लिखा पत्र, बोला- मातृभूमि की रक्षा करनी है
कैमूर जिले में शिक्षक वैभव किशोर ने देशभक्ति दिखाई है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने के लिए अनुमति मांगी। वैभव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को पत्र लिखा है

कैमूर के शिक्षक ने शिक्षा विभाग से भारत-पाक सीमा पर भारतीय सैन्य अभियान में सहयोग के लिए वहां जाने की अनुमति मांगी है। कैमूर के उच्च माध्यमिक विद्यालय चफना अधौरा में हिन्दी के शिक्षक वैभव किशोर से इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को पत्र लिखा है। शिक्षक का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है।
हिन्दुस्तान से बातचीत में शिक्षक वैभव किशोर ने पत्र की पुष्टि की और कहा कि विभाग से अनुमति मिलने पर भारत-पाक सीमा पर जाकर सैन्य अभियान में मदद करेंगे। अनुमति नहीं मिलने पर वे स्कूल में ही बच्चों को पढ़ाते रहेंगे।
शिक्षक ने पत्र में लिखा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए भारतीय सैन्य अभियान में सहयोग प्रदान करने अनुमति दी जाए। जिससे मुझे मातृभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके। शिक्षक ने पत्र में यह भी लिखा है कि मैंने शैक्षणिक प्रशिक्षण के साथ ही एनसीसी सी सर्टिफिकेट में बीईई ग्रेड प्राप्त किया है। साथ ही दो वर्षीय रोवर या रेंजर्स का प्रशिक्षण ले चुका हूं। इतना ही नहीं एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का भी प्रशिक्षण लिया है।
इस पत्र में उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने की अनुमति मांगी है। ये अनुरोध ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। इस ऑपरेशन में भारत ने 7 मई को नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। वैभव किशोर ने अपने पत्र में लिखा कि मौजूदा हालात में भारत-पाक सीमा पर युद्ध की आशंका बढ़ गई है।