बिहार में 36 हेडमास्टरों और 13 ठेकेदारों पर केस, शिक्षा विभाग की योजनाओं में फर्जीवाड़े का गजब खेल
डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा कोषागार में भुगतान के लिए भेजे गए 321 योजनाओं की टीम गठित कर जांच करवाई गई थी। 321 योजनाओं के जांच में 90 योजनाओं में बिना स्थलीय कार्य किए फर्जीवाड़ा करते हुए भुगतान की प्रक्रिया अपनाई गई थी।

बिहार में शिक्षा विभाग की योजनाओ में फर्जीवाड़े का खेल उजागर हुआ है। इस मामले में अब 36 हेडमास्टरों पर केस दर्ज हुआ है। दरअसल लखीसराय जिले में विद्यालय विकास के सुदृढ़ीकरण को लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा कर राशि भुगतान कराने के प्रयास को लेकर विभाग के डीपीओ ने टाउन थाना में रविवार को केस दर्ज कराया है। 52 योजनाओं के दर्ज कराए गए केस में 13 संवेदक (वेंडर), 36 प्रधानाध्यापक, एक कनीय अभियंता एवं एक सहायक सह कार्यपालक आरोपी बनाए गए हैं।
डीपीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शनिवार की देर रात ही थाना में आवेदन दिया गया था। डीपीओ ने 52 योजनाओं के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा किए जाने को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। डीपीओ संजय कुमार स्थापना के साथ ही योजना लेखा के प्रभार में भी थे। ऐसे में दोनों शाखा के द्वारा अलग अलग केस किया गया है। स्थापना शाखा की 29 योजनाओं व लेखा एवं योजना शाखा की 23 योजनाओ में गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
गौरतलब है कि डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा कोषागार में भुगतान के लिए भेजे गए 321 योजनाओं की टीम गठित कर जांच करवाई गई थी। 321 योजनाओं के जांच में 90 योजनाओं में बिना स्थलीय कार्य किए फर्जीवाड़ा करते हुए भुगतान की प्रक्रिया अपनाई गई थी। ऐसे में इन 90 योजनाओं के फर्जीवाड़ा में संलिप्त रहे कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। इसके बाद डीपीओ के द्वारा फिलहाल 52 योजनाओं के फर्जीवाड़ा को लेकर केस दर्ज करायी गई है।
योजना एवं लेखा शाखा के 23 योजनाओं में इनपर हुआ केस
योजना एवं लेखा शाखा से 23 योजनाओं के फर्जीवाड़ा को लेकर केस दर्ज कराया गया है। इसमें छह वेंडर अमन ट्रेडर्स नया बाजार लखीसराय, नव्या इंटरप्राइजेज वार्ड संख्या 02 लखीसराय, पंकज कुमार रहाटपुर, रजनीकांत रमण आनंदपुर, एसआरएस ट्रेडर्स सेना कुमार सुमन, न्यू पुलिस लाइन लखीसराय शामिल हैं। वहीं डीपीओ के द्वारा 17 प्रधानाध्यापक जयनारायण दास उमवि पचाम चानन, विकास कुमार पासवान उमवि धनवह चानन, सत्यनारायण मंडल प्रावि सुंदरपुर चानन, कृष्णनंदन मिस्त्री उमवि जगुआजोर चानन, आनंद कुमार मवि लाखोचक चानन, पूनम कुमारी प्रावि बिछवे मुसहरी नीमतर चानन पर केस दर्ज कराया गया है।
इनके अलावा ललन कुमार प्रावि दोगाय लखीसराय, आंजती देवी प्रावि बोधनगर रामगढ़ चौक, मंटुन रजक मवि लोशघानी कजरा, जानकी प्रसाद रविदास उमवि राता हलसी, शिव बालक प्रसाद प्रावि नीमचक लखीसराय, रंजीत कुमार प्रावि नेमदारगंज लखीसराय, मुकेश कुमार मवि मकदमपुर, राकेश कुमार मवि नोनगढ़ रामगढ़ चौक, राम सागर यादव, उमवि भनपुरा हलसी, मकेश्वर महतो डीपीईपी सिरखिंडी हलसी एवं धर्मेन्द्र कुमार प्रावि सूर्यगढ़ा के विरूद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है।
डीपीओ ने 19 हेडमास्टरों पर किया केस
डीपीओ ने 19 प्रधानाध्यापक रविनंदन चौधरी प्रावि बड़हिया नंबर 01, राजाराम पासवान मवि नौमा हलसी, चंदन कुमार प्रावि गौसपुर कजरा, संजय कुमार मवि सहूर, स्नेहा कुमारी प्रावि बेलदारी पीरपर अलीनगर सूर्यगढ़ा, पंकज कुमार मवि साबिकपुर लखीसराय, शैलेश कुमार उमवि गढ़ टोला बड़हिया, नरेश प्रसाद यादव प्रावि कमियांपुर, देवनंदन प्रसाद यादव मवि गोहरी चानन, रघुवीर केवट प्रावि दीघा लखीसराय, प्रवीण कुमार प्रावि चकताही रामनगर लखीसराय, राजेश कुमार प्रावि रायकुंडी, विनोद कुमार सिंह, प्रावि चंपानगर, मदन दास मवि घोघी कजरा, प्रतिमा कुमारी प्रावि अनुसूचित जाति टोला माहा, राम शंकर कुमार प्रावि पीरी बाजार पश्चिम टोला कजरा एवं विनोद कुमार पासवान मवि मुस्तफापुर के विरूद्ध नामजद केस दर्ज कराया गया है।
स्थापना शाखा की 29 योजनाओं में फर्जीवाड़ा का केस
स्थापना शाखा से 29 योजनाओं के फर्जीवाड़ा को लेकर केस दर्ज कराया गया है। इसमें 07 वेंडर दीक्षा इंटरप्राइजेज रानी कुमारी नया बाजार पचना रोड लखीसराय, सुधांशु कुमार साबिकपुर लखीसराय, शगुन पुरानी बाजार चितरंजन रोड लखीसराय, रूपा कुमारी बन्नुबगीचा चानन लखीसराय, थालसा इंडीफिसेंस प्राइवेट लिमिटेड आदित्य मयंक संसार पोखर लखीसराय, एसएसएस इंटरप्राइजेज लखीसराय अंशु कुमार लय कजरा लखीसराय एवं ओम प्रकाश ट्रेडर्स ओम प्रकाश कचहरी इंग्लिश वार्ड नंबर 05 लखीसराय शामिल है।
डीपीओ ने इंजीनियर को नामजद किया
स्थापना तथा योजना एवं लेखा शाखा के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर डीपीओ ने विभाग के कनीय अभियंता अभयपाल एवं सहायक सह कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार को भी नामजद करते हुए केस दर्ज