Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejaswi yadav attack on Nitish kumar for Lathi charge on BPSC aspirants in Patna

जिनकी राजनीति से रिटायर होने की उम्र है वो... BPSC छात्रों की पिटाई पर तेजस्वी ने नीतीश को लपेटा

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के इशारों पर उनकी पुलिस ने अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठी बरसाई। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और किसी को इसकी चिंता नहीं है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना की सड़कों पर शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में कई छात्र जख्मी हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई पर सियासत जोरों पर है। नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने छात्रों पर लाठी चार्ज के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है। सोशल मीडिया पर बयान जारी कर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए राजनीति से रिटायर होने की उम्र में लाठी चलवाने का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के इशारों पर उनकी पुलिस ने अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठी बरसाई। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और किसी को इसकी चिंता नहीं है। ये छात्र छात्राएं बिहार के भविष्य हैं लेकिन सरकार इनके जीवन को बर्बाद कर रही है। एक ओर अपनी यात्रा पर ढाई सौ करोड़ खर्च कर रहे हैं लेकिन बिहार के छात्र छात्राओं के लिए कुछ चिंता नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग माफिया परीक्षा के पैटर्न को प्रभावित करते हैं। लेकिन सरकार उनपर कार्रवाई नहीं करती क्योंकि एक पूरा रैकेट काम कर रहा है जो रिजल्ट प्रभावित करता है और उनके दबाव में सरकारी एजेंसी काम करती है। अबतक किसी पेपर लीक मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी पढ़ें:पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की उम्र हो गई है कि वे अब राजनीति से रिटायरमेंट ले लें। लेकिन इस उम्र में वे छात्र छात्राओं पर लाठी चलवाते हैं। यह कहीं से जायज नहीं है। प्रशासन में कुछ ऐसे लोग हैं जो माफिया को सपोर्ट करते हैं और उनके द्वारा पैटर्न से छेड़ छाड़ होती है। मुख्यमंत्री उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते और दूसरी ओर हक के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चलवाते हैं। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ये लोग पढाई भी करें, लाठी खाएं और फिर नीतीश कुमार को वोट दैं, यह कैसे हो सकता है।

ये भी पढ़ें:नॉर्मलाइजेशन पर BPSC के खिलाफ बोले खान सर और गुरु रहमान- मर जाएंगे…
अगला लेखऐप पर पढ़ें