पटना में BPSC अभ्यर्थियों पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नॉर्मलाइजेशन के विरोध में भारी हंगामा
बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है। परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट का प्रावधान लागू नहीं करने की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना में बीपीएससी कार्यालय पर जुटे हैं। पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया।
बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है। इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट क्वेश्चन का प्रावधान लागू नहीं करने की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना में बीपीएससी कार्यालय पर जुट गए हैं। उनकी मांग है कि वन डे वन शिफ्ट सिस्टम से परीक्षा कराई जाए। अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर करे थे जिनके उपर पुलिस ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया। इससे में छात्र नेता दिलीप कुमार समेत कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। सैंकड़ों की संख्या में बीपीएससी की तैयारी कर रहे युवक और युवतियां बेली रोड पर जमे हुए हैं। उनका कहना है कि जबतक आयोग की ओर से उन्हें नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट का प्रावधान हटाने को लेकर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता तबतक पीछे नहीं हटेंगे। पुलिस के बल प्रयोग के बाद छात्र छात्राओं का आक्रोश और बढ़ गया है।
पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया है लेकिन बेली रोड समेत आस पास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। प्रदर्शनकारियों में बंगाल, यूपी, झारखंड, ओडिसा समेत कई राज्यों के सिविल सेवा अभ्यर्थी शामिल हैं। सुरक्षा को लेकर बीपीएससी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शन को अवैध मजमा करार दे दिया गया और लाठी के बल पर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया। लेकिन बेली रोड की दूसरी ओर जमे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जब आगे की ओर बढ़ गए तो पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में पहले से ऐलान किया गया था कि शुक्रवार को बीपीएससी कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर सिविल सेवा के अभ्यर्थी प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर दिलीप कुमार ने अपने साथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों में से कई लोग प्रशासनिक पदाधिकारी और हैं और आगे भी अधिकारी बनने वाले हैं। इसलिए हमें उग्र नहीं होना है और सड़क जाम नहीं करना है। उन्होंने कहा कि चार-पांच लोगों का डिलिगेशन चलकर आयोग के चेयरमैन से बात करेगा। अन्य लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।
लेकिन अचानक पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बल पूर्व दिलीप कुमार समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस धक्का मारते हुए उन्हें बाहर की ओर ले गई। दूसरी ओर अन्य पुलिस कर्मियों ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। पुलिस का रवैया देखकर अभ्यर्थी भागने लगे और गिरकर जख्मी हो गए। कई प्रदर्शनकारियों की पुलिस ने पिटाई भी की। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आई हैं। कुछ के हाथ भी टूट गए हैं। छात्र नेता दिलीप कुमार की भी पिटाई की गयी है।
हालांकि प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। बेली रोड पर वे बैठ गए हैं। अभ्यर्थी बीपीएससी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के व्यवहार पर नाराजगी जताई जा रही है। इस बीच बीपीएससी चेयरमैन की ओर से वार्ता की पहल की बात मीडिया रिपोर्ट में बताई जा रही है।
इस बीच खबर आ रही है कि बीपीएससी की ओर से एक बार फिर कहा गया है कि किसी तरह का नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। छात्रों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। यह भी कहा गया है कि कुछ लोग भ्रम फैलाकर आयोग की छवि खराब करना चाहते हैं। कोई भी अभ्यर्थी उनके बहकावे नहीं आएं।