Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan sir and Guru Rehman spoke against BPSC on normalization will die will not back down

नॉर्मलाइजेशन पर BPSC के खिलाफ बोले खान सर और गुरु रहमान- मर जाएंगे, पीछे नहीं हटेंगे

पटना में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के बाहर हजारों कैंडिडेट्स प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनको अब खान सर और गुरु रहमान का भी सपोर्ट मिल रहा है। खान सर ने कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा। मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा, नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Dec 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना में 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी कार्यालय के बाहर हजारों कैंडिडेट्स प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के इस आंदोलन को अब खान सर और गुरु रहमान का भी साथ मिल रहा है। दोनों ही शिक्षक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे, और छात्रों की मांग को जायज ठहराया है। खान सर ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन खत्म करा कर ही यहां से जाएंगे। जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा तब तक छोड़ेंगे नहीं।

वहीं गुरु रहमान ने कहा दोनों खान झुकेगा नहीं, मर जाएंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे, जीत कर जाएंगे। उन्होने कहा कि बिहार सरकार किभी भी तरह से आयोग के माध्यम से निकलवाए कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। प्रोटेस्ट कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे खान सर ने कहा, कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा। मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा, नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे। हम खुद भी यहीं रहेंगे। बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रदर्शन

आपको बता दें इससे पहले पहले बीपीएससी कार्यालय के पास जुटे अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अभ्यर्थियों को खदेड़कर पीटा गया। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आई है, बावजूद इसके छात्रों का प्रदर्शन जारी है। हजारों की तादाद में BPSC कार्यालय के बाहर छात्र-छात्राएं जुटे हैं। छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन लागू होने के बाद परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना बढ़ सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें