Hindi Newsबिहार न्यूज़many trains are cancel from begusarai station amrapali and vaishali express route change

रेल यात्री ध्यान दें! बिहार के इस स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदले

  • अगर एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षण है तो इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको बेगूसराय के बदले खगड़िया या समस्तीपुर जाना होगा। बेगूसराय के बदले रुट बदलकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में डाउन 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, बेगूसरायTue, 4 March 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
रेल यात्री ध्यान दें! बिहार के इस स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदले

04 मार्च मंगलवार को बेगूसराय स्टेशन से अगर यात्रा करनी हो तो पहले पूरी जानकारी लेकर ही स्टेशन पहुंचे। नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। मंगलवार को बेगूसराय स्टेशन होकर चलने वाली कुल 11 ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें छह पैसेंजर ट्रेन और पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बेगूसराय स्टेशन से नहीं होगा। पैसेंजर ट्रेनें तो पूरी तरह से रद्द रहेंगी, पर एक्सप्रेस ट्रेनें बेगूसराय के बदले दूसरे रुट वाया हसनपुर, रोसड़ा, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी।

अगर एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षण है तो इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको बेगूसराय के बदले खगड़िया या समस्तीपुर जाना होगा। बेगूसराय के बदले रुट बदलकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में डाउन 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस, 12554 वैशाली एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस एवं अप 12487 सीमांचल एक्सप्रेस व 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इसी तरह रद्द रहने वाली ट्रेनों में कटिहार-समस्तीपुर, कटिहार-सोनपुर, कटिहार-बरौनी, अप व डाउन मेमू पैसेंजर ट्रेन चार व पांच मार्च दोनों दिन नहीं चलेगी। जबकि, पांच मार्च को चलने वाली अप वैशाली एक्सप्रेस रुट बदलकर ही चलेगी। बताया जा रहा है कि यहां ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग का काम चल रहा है, जिसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है।

ये भी पढ़ें:स्कूल से खेलते हुए आटा चक्की पहुंच गई छात्रा, मशीन में फंसकर दो टुकड़ों में बंटी

सहरसा-पाटलिपुत्र 28 मार्च तक चलेगी बरौनी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सहरसा-पाटलिपुत्र परिचालन अवधि में विस्तार कर चलाई जा रही है। बुधवार को सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

आज रद्द रहेगी अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के निकट इंटरलाकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 05 मार्च को रद्द रहेगी। जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस 05 मार्च को रद्द रहेगी। जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 04 मार्च को रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें:खाने-पीने की चीजों से लेकर कला तक, कैसा होगा बिहार का पहला महिला हाट; जानिए
अगला लेखऐप पर पढ़ें