आरएसी पैसेंजर की बर्थ दूसरे यात्री को दे दी, तेजस राजधानी एक्स्प्रेस के टीटीई निलंबित
- यात्री का आरोप था कि पांच जनवरी को 12309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बी 8 कोच के 47 नंबर आरएसी बर्थ पर सफर कर रहा था। उसकी आरएसी सीट भी कन्फर्म हो गई थी, लेकिन वैध यात्री को उसकी सीट न देकर नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी अन्य यात्री को वह बर्थ उपलब्ध करा दी गई।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आरएसी पैसेंजर की बर्थ दूसरे यात्री को देने के आरोप में टीटीई को निलंबित कर दिया गया। घटना पांच जनवरी की है, लेकिन मामले में कार्रवाई दो दिन पहले हुई है।दरअसल पांच जनवरी को इस ट्रेन के एक यात्री ने रेलवे के वरीय वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ से यह शिकायत की थी कि जो बर्थ उन्हें मिलनी चाहिए थी, उसे किसी अन्य यात्री को दे दिया गया है। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद वरीय अधिकारी अभिनव सिद्धार्थ ने एसीएम को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी। इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर राजेन्द्रनगर के टीटीई अमर कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया।
बी आठ के 47 बर्थ पर यात्रा कर रहा था पैसेंजर
यात्री का आरोप था कि पांच जनवरी को 12309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बी 8 कोच के 47 नंबर आरएसी बर्थ पर सफर कर रहा था। उसकी आरएसी सीट भी कन्फर्म हो गई थी, लेकिन वैध यात्री को उसकी सीट न देकर नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी अन्य यात्री को वह बर्थ उपलब्ध करा दी गई। इसकी वजह से राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली तक यात्रा के दौरान उसे मानसिक और शारीरिक कष्ट उठाना पड़ा।
शिकायत मिलने पर सीनियर डीसीएम के निर्देश पर एसीएम ने यात्री से बात की और मामले का पता लगाया। एसीएम की अनुशंसा पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने टीटीई अमर कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दानापुर, अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि रेल यात्री की शिकायत पर तेजस राजधानी के इस मामले की जांच कराई गई। आरोपों को सत्य पाया गया, जिसके आधार पर टीटीई पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। टीटीई अमर कुमार को निलंबित कर दिया गया है।