होटल के कमरे में फंदे से लटी मिली शिक्षक की लाश, कई महीनों से नहीं मिला था वेतन
कटिहार के एक होटल के बंद कमरे में शिक्षक की लाश फंदे से लटकी पाई गई। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। परिजन ने बताया कि शिक्षक को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था।
बिहार के कटिहार में एक होटल के कमरे से शिक्षक की लाश फंदे से लटकी पाई गई। मृतक की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी निवासी 38 वर्षीय मोतिउर रहमान के रूप में हुई है। पुलिस ने कटिहार नगर थाना इलाके के बाटा चौक के पास एक होटल के बंद कमरे से शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली थी। प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं
मृतक के परिजन ने शुक्रवार को बताया कि मोतिउर रहमान प्राथमिक विद्यालय कुम्हरी में तालिमी मरकज के शिक्षक थे। उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला था। वह घर से यह कहकर निकले थे कि अपना वेतन लेने कटिहार जा रहे हैं। मगर वह होटल में ठहरेंगे यह नहीं पता था।
नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल के कमरे में हलचल नहीं होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाने के बाद कई देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर में व्यक्ति सीलिंग फैन से लगे फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।
पुलिस ने बताया कि युवक की सांस नहीं चल रही थी। फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कटिहार सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रहा है।