Hindi Newsबिहार न्यूज़Teacher dead body found in hotel room had not received salary for several months

होटल के कमरे में फंदे से लटी मिली शिक्षक की लाश, कई महीनों से नहीं मिला था वेतन

कटिहार के एक होटल के बंद कमरे में शिक्षक की लाश फंदे से लटकी पाई गई। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। परिजन ने बताया कि शिक्षक को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारSat, 28 Dec 2024 10:56 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार में एक होटल के कमरे से शिक्षक की लाश फंदे से लटकी पाई गई। मृतक की पहचान कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी निवासी 38 वर्षीय मोतिउर रहमान के रूप में हुई है। पुलिस ने कटिहार नगर थाना इलाके के बाटा चौक के पास एक होटल के बंद कमरे से शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली थी। प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या का मामला लग रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं

मृतक के परिजन ने शुक्रवार को बताया कि मोतिउर रहमान प्राथमिक विद्यालय कुम्हरी में तालिमी मरकज के शिक्षक थे। उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला था। वह घर से यह कहकर निकले थे कि अपना वेतन लेने कटिहार जा रहे हैं। मगर वह होटल में ठहरेंगे यह नहीं पता था।

ये भी पढ़ें:स्कूलों के पास से कुत्ता भगाने के आदेश पर भड़के टीचर, शिक्षक संघ का विरोध

नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल के कमरे में हलचल नहीं होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाने के बाद कई देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर में व्यक्ति सीलिंग फैन से लगे फंदे पर झूलता हुआ पाया गया।

पुलिस ने बताया कि युवक की सांस नहीं चल रही थी। फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कटिहार सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच की जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें