Hindi Newsबिहार न्यूज़Sweets distributed on birth of son 7 people fell ill after eating them Chaos in celebration

बेटे के जन्म की खुशी में बांटी मिठाई, खाने के बाद 7 लोग बीमार; जश्न में मचा कोहराम

  • बिहार के सुपौल एक जश्न में उस समय खलल पड़ गई जब मिठाई खाकर लोग बीमार होने लगे। एक के बाद एक कुल सात लोग घबराहट और उल्टी के शिकार हो गए। सबको आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति ठीक हुई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, त्रिवेणीगंज, निज संवाददाताSat, 18 Jan 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सुपौल एक जश्न में उस समय खलल पड़ गई जब मिठाई खाकर लोग बीमार होने लगे। एक के बाद एक कुल सात लोग घबराहट और उल्टी के शिकार हो गए। सबको आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति ठीक हुई। घटना प्रखंड के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड 2 की है।

मिठाई खाने से अलग-अलग परिवारों के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जिनकी चिकित्सा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में राजगांव वार्ड 2 निवासी 72 वर्षीय तेतरी देवी, भूमि यादव का 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार, राकेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, स्व भूमि यादव की 55 वर्षीय पत्नी उमा देवी, राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, स्व भूमि यादव का 21 वर्षीय पुत्र रंजेश कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के कवियाही निवासी मनोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:धूसखोर अधिकारी चढ़ा निगरनी के हत्थे, वैशाली के सहायक उद्यान निदेशक गिरफ्तार

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि पड़ोस के जयकृष्ण यादव के रिश्तेदार को पुत्र की प्राप्ति की ख़ुशी में यहां मिठाई का वितरण किया गया था। जिसे गुरुवार की रात खाने के बाद देर रात्रि से इनलोगों को मन घबराने एवं उल्टी होने लगी। जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सकों से उपचार भी कराया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को शुक्रवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। ड्युटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना के शेल्टर होम में 3 बच्चियों की मौत से हड़कंप, फूड पॉइजनिंग से 10 बीमार

चिकित्सक के अनुसार, फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा मामला है। जिसकी इलाज चल रहा है। बताया की इनलोगों की स्थिति सामान्य है। डॉक्टर ने कहा कि इलाज से हालत में सुधार हो रहा है। एक दो दिनों में सभी बीमार ठीक हो जाएंगे। इधर घटना को लेकर राजगांव में चर्चा जोरों पर है कि सस्ती मिठाई खिलाई गयी थी। परिजनों ने फूड सेफ्टी विभाग से भी मामले की शिकायत की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें