Hindi Newsबिहार न्यूज़Bribe officer caught by vigilance Assistant Horticulture Director of Vaishali arrested red handed taking Rs 7 thousand

धूसखोर अधिकारी चढ़ा निगरनी के हत्थे, वैशाली के सहायक उद्यान निदेशक 7 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  • सहायक उद्यान निदेशक वैशाली के ही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी गोरखराम से दिसम्बर 2024 के वेतन जारी करने के लिए रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान उन्हें निगरानी की टीम ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 18 Jan 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। ताजा मामला वैशाली का है जहां विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को वैशाली के सहायक उद्यान निदेशक शशांक कुमार को रगे हाथों दबोच लिया। उन्हें 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। सहायक उद्यान निदेशक वैशाली के ही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी गोरखराम से दिसम्बर 2024 के वेतन जारी करने के लिए रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान उन्हें निगरानी की टीम ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले निगरानी इकाई ने गोरखराम की लिखित शिकायत की जांच की। पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर हाजीपुर के सहायक निदेशक उद्यान शशांक कुमार और अरविंद झा के खिलाफ शुक्रवार को कांड दर्ज किया गया। इसमें पुष्टि की गयी थी कि आरोपी शशांक कुमार ने रिश्वत मांगने के बाद शिकायतकर्ता को अरविंद झा से संपर्क करने का निर्देश दिया। जिन्होंने शिकायतकर्ता को उनके माध्यम से मांग और लेनदेन के बारे में समझाया। इसके बाद एसवीयू ने कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए सहायक उद्यान निदेशक शशांक कुमार को शनिवार को पटना के विजलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। विशेष निगरानी पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। उन पर अपने से नीचे के अधिकारी से वेतन देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट के आदेश पर

अगला लेखऐप पर पढ़ें