Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Survey of 49 road of Madhubani Bihar by mobile app minister Nitish Mishra initiative

मधुबनी की 49 सड़कों का मोबाइल एप से होगा सर्वे, मंत्री नीतीश मिश्रा ने लिखा था पत्र

इन 49 सड़कों के निर्माण करवाने के लिए उन्होंने ग्रामीण कार्ड विभाग दरभंगा एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल मधुबनी के मुख्य अभियंता को भी कार्रवाई कराने के लिए निर्देशित किया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 08:21 AM
share Share

बिहार के मधुबनी में 49 सड़कों का सर्वे लेफ्ट हैबिटेशन मोबाइल एप से होगा। ये सड़कें झंझारपुर, मधेपुर एवं लखनौर प्रखंडों में स्थित हैं। इन सड़कों की सूची विधायक नीतीश मिश्रा ने उपलब्ध करवाकर विभाग को आवश्यक पहल करने को पत्र लिखा था। इस पर त्वरित संज्ञान के साथ एमएमजीएसवाई के नोडल पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता को सूची में दिए गए सभी 49 सड़कों का नियमानुसार सर्वे आईडी जेनरेट कर एमआईएस में अपलोड करने का आदेश दिया है।

इन 49 सड़कों के निर्माण करवाने के लिए उन्होंने ग्रामीण कार्ड विभाग दरभंगा एवं अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल मधुबनी के मुख्य अभियंता को भी कार्रवाई कराने के लिए निर्देशित किया है। कहा गया है कि जितनी जल्दी हो सके, काम शुरू करवाया जाए।

ये भी पढ़े:बिहार में पानी के विवाद में खूनी खेल, पंच की पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

विधायक सह मंत्री ने बताया कि झंझारपुर प्रखंड सुखेत गोट टोल महादेव स्थान से विषौल तक जाने वाली पाथ, दलदल मुख्य सड़क से परवलपुर होते हुए नीम तक जाने वाली सड़क, महिनाथपुर में एनएच 27 से बोकू चौपाल के घर होते तेलियानी ढाला तक जाने वाली सड़क, झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत विदेश्वर स्थान भैरवस्थान मुख्य सड़क से गौरी शंकर मंदिर तक जाने वाली पथ सहित लखनौर, मधेपुर के विभिन्न 49 सड़क सूची में शामिल है।

 

ये भी पढ़े:बिहार में कुल कितने मठ मंदिर,मधुबनी में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड तो यहां एक भी नहीं

नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार पूरे राज्य में सर्वे करा कर ग्रामीण सड़कों के कार्य पूरा करने का निर्णय लिया है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़कों का लेफ्ट हैबिटेशन सर्वे किया जा रहा है। इस कार्य के बाद इस इलाके के सभी बसावट का पक्का सड़क संपर्क होगा। उन्होंने कहा कि इससे आम आवाम की सुख सुविधा काफी बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें