कैंडल जलाकर मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
सुपौल में, पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए गांधी मैदान स्थित दुर्गा स्थान परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और...

सुपौल। पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए गांधी मैदान स्थित दुर्गा स्थान परिसर में बुधवार की शाम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आतंकवादियों और पाकस्तिान के विरोध में लोगों ने नारे भी लगाए गए। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर, विनय कुमार सिंह, संतोष प्रधान, मनीष सिंह, सुनील सिंह, गौरव गुप्ता, कुणाल ठाकुर, सरिता मश्रि, श्याम पौद्दार, ओम प्रकाश गुप्ता, जयंत मश्रि, रामदेव सिंह, मणिभूषण सिंह, नलिन जायसवाल, रंजू झा, शंकर राम, अभय मश्रि, हरिमोहन वश्विास, विनीत सिंह, राजा हुसैन, महेश देव, सुजय मुखर्जी, अभय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।