भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है और हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा बलों ने संभावित आतंकी गतिविधियों को...

वीरपुर, एक संवाददाता। भारत-पाकस्तिान के बीच तनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई हैं। इंडो-नेपाल खुली बॉर्डर सुरक्षा एजेंसी के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। सीमा पार से किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोकने के लिए एसएसबी पूरी तरह से चौकस है। हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने कोसी बराज के कंट्रोल रूम में नेपाल के सुनसरी सीडीओ धर्मेंद्र मश्रिा के साथ नेपाल के कई अधिकारियों के बीच समन्यवय बैठक किया था। सुपौल जिले की नेपाल सीमा से सटे सभी क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है।
संभावित आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा बलों ने गश्त, नाका चेकिंग और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। हर संदग्धि व्यक्ति पर पेनी नजर है। एसएसबी 45वीं बटालियन के अधिकारी और जवान विशेष सतर्कता के साथ हर मोर्चे पर तैनात नजर है। व्यक्ति की पहचान की जांच, वाहनों की तलाशी ली जा रही है। चार पहिया वाहनों की गहन तलाशी मेटल डिटेक्टर और स्वान दस्ते के माध्यम से की जा रही है। कमाडेंट गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सीमा पर हमारा सख्त पहरेदारी जारी है। हमारे जवान सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए सतर्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।